विदेशी रेस्टोरेंट में राजपाल यादव ने मंगवाया इंडियन खाना, सुना ऐसा नाम की हैरान रह गए परेशान
विदेशी रेस्टोरेंट में राजपाल यादव ने मंगवाया इंडियन खाना, सुना ऐसा नाम की हैरान रह गए परेशानRajpal Yadav Funny Video: गोलमाल, चुप चुपके, भूल भुलैया, फिर हेरा फेरी, हंगामा और मालामाल वीकली जैसी फिल्मों में अपनी कॉमेडी और दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाले एक्टर राजपाल यादव सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपनी फनी साइड की झलक दिखाते हैं. इंस्टाग्राम पर वह अपनी फनी वीडियो शेयर करते हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. इसी बीच उनका लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह विदेशी रेस्टोरेंट में इंडियन फूड ऑर्डर करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरूआत में राजपाल यादव एक टेबल पर बैठे हुए हैं. जहां वह खाना ऑर्डर करते हैं. वहीं दूसरी तरफ से डिश का नाम कहते हुए एक शख्स सुनाई देता है. इसे सुनने के बाद एक्टर छाती पर हाथ रखकर हैरान होते हुए नजर आते हैं. वीडियो के ऊपर लिखा, गया विदेशी रेस्टोरेंट में भारतीय खाना ऑर्डर करना. View this post on InstagramA post shared by Rajpal Naurang Yadav (@rajpalofficial)कैप्शन में राजपाल यादव ने लिखा, डिश खाने से पहले आधा पेट तो डिश का नाम सुनके ही भर गया. वीडियो को देखकर फैंस फनी इमोजी शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने रिएक्शन देते हुए लिखा, भारतीय रेस्टोरेंट का पाखंड. अन्य सभी देशों के मेन्यू अपनी भाषा में ही तैयार किए जाते हैं. लेकिन भारतीय मेन्यू अंग्रेजी में आता है. दूसरे यूजर ने लिखा, आप अच्छा खाना ऑर्डर कर पाए. वर्कफ्रंट की बात करें तो राजपाल यादव भूल भुलैय्या 3 और बेबी जॉन में नजर आने वाले हैं, जिसकी चर्चा जोरों से हो रही है.