रणबीर कपूर की बहन ने कॉपी किया बॉबी देओल का स्टाइल, गिलास की जगह सिर पर प्लेट रखकर किया डांस
रणबीर कपूर की बहन ने कॉपी किया बॉबी देओल का स्टाइल, गिलास की जगह सिर पर प्लेट रखकर किया डांसनीतू कपूर और उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रिद्धिमा एनिमल अवतार में नजर आ रही हैं. दरअसल मां और बेटी की जोड़ी 2023 में रिलीज हुई फिल्म एनिमल के वायरल गाने जमाल कुडू के पॉपुलर डांस मूव्स को रीक्रिएट करते नजर आए. इस फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल मुख्य लीड रोल में थे. यह गाना अपनी अट्रैक्टिव बीट्स और डांस करते हुए सिर पर गिलास को बैलेंस करने का मजेदार चैलेंजिंग एक्ट के लिए जानी जाती हैं. इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. अब लेटेस्ट वीडियो में रिद्धिमा कपूर साहनी और उनकी मां नीतू कपूर को एनर्जेटिक डांस स्टेप करते हुए देखा जा सकता है जबकि रिद्धिमा अपने सिर पर प्लेट को बैलेंस कर रही हैं.रिद्धिमा ने चमकदार मैरून टॉप और लंबी काली स्कर्ट पहनी हुई थी. नीतू सफेद रंग के आउटफिट में खूबसूरत लग रही थीं. दोनों ने अपनी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से इस पल को जीवंत कर दिया. रिद्धिमा ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “डांस फ्लोर पर अच्छी वाइब्स सिर्फ मेरी मम्मी के साथ ही होती हैं.” इसमें पब्लिक को मां और बेटी की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली.View this post on InstagramA post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial)एनिमल की रिलीज के बाद से ही जमाल कुडू गाना एक एंथम बन गया है. बॉबी देओल की शानदार एंट्री के साथ यह अपनी शानदार म्यूजिक और अनोखे हुकस्टेप के लिए फैन्स के बीच पॉपुलर हो गया है. इसके चलते हर जगह लोग इस मूव को रीक्रिएट करने की कोशिश कर रहे हैं. इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि रिद्धिमा और नीतू इस ट्रेंड में शामिल हो गईं और उन्होंने ट्रैक की फीलिंग को इतने अच्छे से कैच किया. वर्कफ्रंट पर बात करें तो रिद्धिमा फिलहाल नेटफ्लिक्स रियलिटी सीरीज फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3 का हिस्सा हैं. इसमें महीप कपूर, नीलम कोठारी, भावना पांडे, सीमा सजदेह, शालिनी पासी और कल्याणी साहा चावला भी हैं.