स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Uncategorized
Trending

पारस इंस्टीट्यूट में मनाया गया गणतंत्र दिवस एवं वसंत पंचमी, कई कार्यक्रमों का आयोजन

शहर के इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन भाटागांव में गणतंत्र दिवस एवं वसंत पंचमी बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

हरिश साहू, रायपुर। पारस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन भाटागांव में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण एवं वसंत पंचमी के सुअवसर पर माँ सरस्वती की पूजन पूरे विधि विधान से की गई। इस दौरान संस्थान की डायरेक्टर कविता कुम्भज और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेडूराम सोनकर ने ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर संस्थान के सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया। साथ देशभक्ति जयकारों के साथ गणतंत्र दिवस अमर रहे… इसका नारा लगाकर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस शुभ अवसर पर संस्थान द्वारा विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। इन खेलों में लूडो, चेस, अंताक्षरी, दौड़ और क्विज कंपटीशन शामिल रहे। जिसमे सभी बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

सभी खेल में प्रथम आने वाले और प्रतिभागी बच्चों को सर्टिफिकेट और शील्ड प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में पधारे अतिथियों के द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओ को स्मृतिचिन्ह और सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। जीत दर्ज करने वाले सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी गई।

इसके पश्चात विधि विधान से माँ शारदे का पूजन हवन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की संचालक कविता कुम्भज, उप संचालक कश्यप, डायरेक्टर अम्लेश्वर ब्रांच राहुल कुम्भज, मोनिका, विजय, सहनाज, हुमैयारा खाना, जालन्धर अन्नपूर्णा, रानी, एसडी संध्या होता, एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं के साथ विधार्थी उपस्थित थे। अंत मे सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया ।

Bol Chhattisgarh Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button