स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

चूहों पर किए शोध में मिला कमजोर याददाश्त और एंजाइम के बीच संबंध, डिमेंशिया के इलाज पर डाल सकती है असर

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

चूहों पर किए शोध में मिला कमजोर याददाश्त और एंजाइम के बीच संबंध, डिमेंशिया के इलाज पर डाल सकती है असरचूहों पर किए गए एक शोध में बुजुर्गों को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. इस शोध में बुजुर्गों की कमजोर याददाश्त और एंजाइम के बीच संबंध उजागर होते हैं. ये स्टडी आगे चलकर अल्जाइमर रोग और डिमेंशिया के इलाज में कारगर साबित हो सकती है. बुढ़ापे के साथ सोचने की क्षमता कमजोर हो जाती है. बुजुर्गों को न सिर्फ नई जानकारी स्वीकार करने में दिक्कत आती है बल्कि जब कुछ नई डिटेल शेयर की जाती है तो उसे मॉडिफाई करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.यह भी पढ़ें: गंजी खोपड़ी पर भी तेजी से उग सकते हैं नए बाल? बस हफ्ते में 3 बार लगाएं ये चीज, गंजेपन से मिल सकती है राहतचूहों पर किया गया शोध:अमेरिका में पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एंजाइम हिस्टोन डीएसेटाइलेज-3 (एचडीएसी-3) को इसका प्रमुख कारण बताया है. फ्रंटियर्स इन मॉलिक्यूलर न्यूरोसाइंस पत्रिका में प्रकाशित शोध से पता चला है कि इस एंजाइम को अवरुद्ध करने पर बुजुर्ग चूहे की तरह ही नई जानकारी संजोने में सक्षम थे.पेन स्टेट में जीव विज्ञान की सहायक प्रोफेसर जेनिन क्वापिस ने कहा, “शोध में इस बात पर ध्यान नहीं दिया गया है कि मेमोरी फॉरमेशन और मेमोरी अपडेटिंग के पीछे की प्रक्रिया समान है या फिर वे मेमोरी अपडेटिंग के लिए कारगर थे. ये शोध उन तथ्यों को उजागर करने की कोशिश के तहत उठाया गया जरूरी कदम है.”क्वापिस ने कहा कि नई जानकारी लेने के लिए ब्रेन को अपनी मौजूदा मेमोरी स्टोरेज बाहर निकालनी पड़ेगी और उसे कमजोर करना होगा. इस प्रक्रिया को रीकंसोलिडेशन (फिर से एकत्रित करना) कहा जाता है, जो उम्र के साथ घटती है.शोध में जिक्र किया गया है कि जब मेमोरी रीकंसोलिडेशन स्टेज के दौरान एचडीएसी-3 को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया तो उम्र संबंधी मेमोरी अपडेट वाली कमजोरी भी रुक गई.

शोध में जिक्र किया गया है कि जब मेमोरी रीकंसोलिडेशन स्टेज के दौरान एचडीएसी-3 को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया तो उम्र संबंधी मेमोरी अपडेट वाली कमजोरी भी रुक गई.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button