दिल्ली की जाट बहुल सीटों का रिजल्ट LIVE: रुझानों में ज्यादातर सीटों पर BJP आगे, AAP बुरी तरह पिछड़ी
दिल्ली की जाट बहुल सीटों का रिजल्ट LIVE: रुझानों में ज्यादातर सीटों पर BJP आगे, AAP बुरी तरह पिछड़ीDelhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आना शुरू हो गया है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी बहुमत के पार पहुंच गई है. हम राजधानी की सभी 70 सीटों का परिणाम यहां लगातार दिखा रहे हैं. दिल्ली की 70 में से 13 जाट बहुल सीटें ऐसी हैं जिन पर रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी सिर्फ एक सीट पर ही आगे है. वही कांग्रेस तो कहीं पिक्चर में भी नहीं है. जाट वोटर्स इन सभी सीटों पर पार्टियों की हार-जीत में अहम भूमिका निभाएंगे. क्यों कि दिल्ली में जाट वोटर (Delhi Jaat Voters) किसी भी पार्टी की हार-जीत तय करने के लिए काफी अहम माने जाते हैं. दिल्ली में इनकी आबादी करीब 10 प्रतिशत के करीब है.कई ग्रामीण सीटों पर जाट वोटर्स निर्णायक भूमिका में रहते हैं. मुंडका, नरेला, बवाना, नांगलोई जाट, नजफगढ़, बिजवासन में जाट 20 से 28 फीसदी हैं. मटियाला, रिठाला, उत्तम नगर, विकासपुरी, महरौली, किराड़ी, छतरपुर विधानसभाओं में भी जाट निर्णायक स्थिति में हैं. इन सीटों पर कौन बाजी मारेगा, ये लगभग साफ होने लगा है.ये भी पढ़ें-Delhi Election Results 2025 LIVE Updates: कौन आगे-कौन पीछे, दिल्ली की हर सीट का रिजल्ट यहां देखेंहम दिल्ली की 13 जाट बहुत सीटों के रुझान और नतीजे इस टेबल में दे रहे हैं. जैसे-जैसे रुझान और परिणाम आ रहे हैं हम इस टेबल में अपडेट करते जा रहे हैं.विधानसभाAAPBJPCongressआगेमुंडकाजसबीर करालागजेंद्र दरालधर्मपाल लकराबीजेपीनरेलाशरद चौहानराज करन खत्रीअरुणा देवीबीजेपीबवानाजय भगवाननरेंद्र कुमारसुरेंद्र कुमारबीजेपीनांगलोई जाटरघुविंदर शौकीनमनोज शौकीनरोहित चौधरीबीजेपीनजफगढ़तरुण यादवनीलम पहलवानसुषमा यादवबीजेपीबिजवासनसुरेंद्र भारद्वाजकैलाश गहलोतदेवेंद्र सहरावतबीजेपीमटियालासुमेश शौकीनसंदीप सहरावतरघुवेंद्र शौकीनबीजेपीरिठालामोहिंदर गोयलकुलवंत राणासुशांत मिश्राबीजेपीउत्तम नगरपूजा नरेश बालियानपवन शर्मामुकेश शर्माबीजेपीविकासपुरीमहिंद्र यादवपंकज कुमार सिंहजितेंद्र सोलंकीAAPमहरौलीमहेंद्र चौधरी गजेंद्र यादवपुष्पा सिंहआपकिराड़ीअनिल झा बजरंग शुक्लाराजेश गुप्ताबीजेपीछतरपुरब्रह्म सिंह तंवरकरतार सिंह तंवरराजेंद्र तंवरबीजेपीजानिए आप, बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव में कौन से किए थे बड़े वादे…बीजेपी के दिल्ली चुनाव में बड़े वादेमहिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणाLPG सिलेंडर पर गरीब महिलाओं को 500 रुपये की सब्सिडी, होली और दीवाली पर एक सिलेंडर मुफ्तमातृ सुरक्षा वंदन योजना के तहत 6 पोषण किट्सगर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपयेवंचित लोगों को आयुष्मान भारत योजना का देंगे लाभआयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये का अतिरिक्त कवर60 से 70 साल के बुजुर्गों के लिए सीनियर सिटीजन पेंशन को 2,000 से बढ़ाकर 2,500 करेंगे70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा महिलाओं की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये करने का वादाआम आदमी पार्टी के दिल्ली चुनाव में बड़े वादे’महिला सम्मान योजना’ के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपयेबुजुर्गों के लिए ‘संजीवनी योजना’ के तहत फ्री में इलाजऑटो चालकों के परिवार में बेटी की शादी पर 1 लाख रुपये की सहायता राशिदलित छात्रों के लिए अंबेडकर स्कॉलरशिप, योजना के तहत दिल्ली सरकार दलित छात्रों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी.पुजारियों-ग्रंथियों के लिए 18 हजार रुपये महीना दिया जाएगा.पानी के सभी गलत बिल माफ कर दिए जाएंगेदिल्लीवालों के लिए कांग्रेस के बड़े चुनावी वादे’प्यारी दीदी योजना’ के तहत हर महिला को प्रतिमाह 2500 रुपये देने का वादा‘जीवन रक्षा योजना’ के तहत प्रत्येक दिल्लीवासी को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज‘महंगाई मुक्ति योजना’ के तहत 500 रुपये में सिलेंडर और मुफ्त राशन किट‘फ्री बिजली योजना’ के तहत 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादाशिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक हर महीने 8,500 रुपये देने का वादा