Quick Feed
गौ-सेवा की अनूठी मिशाल करे हैं रिटायर्ड वन कर्मी, चला रहे हैं खास मुहिम
गौ-सेवा की अनूठी मिशाल करे हैं रिटायर्ड वन कर्मी, चला रहे हैं खास मुहिमBilaspur Cow Service Campaign: बिलासपुर में वन विभाग से रिटायर्ड दिव्यांग कर्मी निरंकार तिवारी बेजुवानों की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है. पिछले कई वर्षो गौ-गोपाल सेवा संस्था के जरिए गाय सहित अन्य बेजुवानों को रोटी और चारा उपलब्ध कराते आ रहे हैं. उन्होंने वाट्सएप ग्रुप के जरिए इस अभियान को व्यापक बनाया. दिन में गाय की सेवा और रात में रेलवे स्टेशन पर रोटी बैंक की मदद से जरूरतमंदों की पेट भरते हैं.
Bilaspur Cow Service Campaign: बिलासपुर में वन विभाग से रिटायर्ड दिव्यांग कर्मी निरंकार तिवारी बेजुवानों की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है. पिछले कई वर्षो गौ-गोपाल सेवा संस्था के जरिए गाय सहित अन्य बेजुवानों को रोटी और चारा उपलब्ध कराते आ रहे हैं. उन्होंने वाट्सएप ग्रुप के जरिए इस अभियान को व्यापक बनाया. दिन में गाय की सेवा और रात में रेलवे स्टेशन पर रोटी बैंक की मदद से जरूरतमंदों की पेट भरते हैं.