कानपुर के पास साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
कानपुर के पास साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबरवाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस (19168) देर रात करीब ढाई बजे कानपुर के गोविंदपुरी के आगे पटरी से उतर गई. रेलवे के मुताबिक ट्रेन के 20 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. रेलवे, पुलिस और फायर विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया.कानपुर के पास पटरी से उतरी साबरमती एक्सप्रेसवाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस (19168) देर रात करीब ढाई बजे कानपुर के गोविंदपुरी के आगे पटरी से उतर गई. रेलवे के मुताबिक ट्रेन के 20 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. घटना के तुरंत बाद… pic.twitter.com/ZiMHjhI0r5— NDTV India (@ndtvindia) August 17, 2024घटना की गंभीरता को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने तुरंत जांच शुरू कर दी है. राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि, घटना के कारण यात्रियों में भय का माहौल देखा गया. रेलवे की टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर डिब्बों को वापस पटरी पर लाने के लिए कार्यरत हैं.हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए रेलवे के विशेषज्ञों की टीम ने जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर ट्रैक की मरम्मत कर ट्रेन सेवा को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं. घटना की विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि हादसे के पीछे क्या कारण थे.घटना के बाद DRM, ADRM, कमर्शियल हेड, टेक्निकल हेड, मेडिकल टीम सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं. फिलहाल राहत कार्य जारी है.रेलवे द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरप्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015मिर्जापुर 054422200097इटावा 7525001249टुंडला 7392959702अहमदाबाद 07922113977बनारस सिटी 8303994411गोरखपुर 0551-2208088लखनऊ हेल्पलाइन : 8957024001कुछ ट्रेनों को रद्द और कुछ का मार्ग परिवर्तन किया गयारद्दीकरण- (1) 01823/01824 (वी झाँसी-लखनऊ) JCO 17.08.24(2) 11109 (वी झाँसी-लखनऊ जंक्शन) JCO 17.08.24(3) 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर) JCO 17.08.24(4) 01814/01813 (कानपुर-वी झाँसी) JCO 17.08.24(5) 01887/01888 (ग्वालियर-इटावा) JCO 17.08.24(6) 01889/01890 (ग्वालियर-भिण्ड) JCO 17.08.24मार्ग परिवर्तन – (1) 11110 (लखनऊ जंक्शन-वी झाँसी) JCO 16.08.24 परिवर्तित मार्ग गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी.(2) 22537 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.2024 गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी.(3) 20104 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.24 कानपुर-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसीरेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के सभी इंतजाम किए गए हैं. यात्रियों को बस से कानपुर भेजा जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटना स्थल और नियंत्रण कार्यालय में मौजूद है. दुर्घटना राहत गाड़ी भी प्रस्थान कर चुकी है.रेल प्रशासन द्वारा की ओर से घटनास्थल पर चाय, पानी की व्यवस्था की गई है और यात्रियों को बसों, अन्य सड़क वाहनों एवं एक विशेष मेमू ट्रेन से कानपुर सेंट्रल स्टेशन लाया जा रहा है. तथा कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर एक विशेष ट्रेन का भी प्रबंध किया है जो कि आगे गंतव्य तक इन सभी यात्रियों को लेकर जाएगी.