स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

राष्ट्र के लिए दिए गए बलिदान अमर होते हैं : 25वें करगिल विजय दिवस पर पीएम मोदी

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

राष्ट्र के लिए दिए गए बलिदान अमर होते हैं : 25वें करगिल विजय दिवस पर पीएम मोदीकरगिल दिवस के 25वें विजय दिवस के मौके पर लद्दाख के द्रास वॉर मेमोरियल से अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र के लिए दिए गए बलिदान अमर होते हैं. दिन महीने, साल और दशक गुजरते हैं और सदियां भी गुजरती हैं लेकिन राष्ट्रकी रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वालों के नाम अमिट रहते हैं.पीएम मोदी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि करगिल युद्ध के समय मैं अपने सैनिकों के बीच था. आज मैं फिर से करगिल की धरती पर हूं तो वो स्मृतियां मेरे मन में फिर ताजी हो गई. मुझे याद है कि किस तरह हमारी सेनाओं ने इतनी उंचाई पर इतने कठिन युद्ध ऑपरेशन को अंजाम दिया. मैं देश को विजय दिलाने वाले ऐसे सभी वीरों को प्रणाम करता हूं. मैं उन शहीदों को नमन करता हूं जिन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया.हमने सिर्फ युद्ध नहीं जीता बल्कि सत्य, संयम और सामथ्य का परिचय दिया. भारत उस समय शांति की कोशिश कर रहा था लेकिन पाकिस्तान ने अपना अविश्वासी चेहरा दिखा दिया. सत्य के सामने असत्य और आतंकवाद की हार हुई. पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद को हमारे जवान पूरी ताकत से कुचलेंगे और दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. लद्दाख हो या फिर जम्मू-कश्मीर. विकास के सामने आ रही हर चुनौती को भारत परास्त कर के ही रहेगा. कुछ ही दिन बाद इस 5 अगस्त को आर्टिकल 370 का अंत हुए 5 साल पूरे होने जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर आज नए भविष्य और नए सपनों की बात कर रहा है. आज जम्मू-कश्मीर की पहचान G-20 जैसे ग्लोबल समिट की अहम बैठक करने के लिए हो रही है. जम्मू-कश्मीर में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ टूरिज्म सेक्टर में भी तेजी से विकास हो रहा है.

PM Modi Kargil Vijay Diwas Speech: पीएम मोदी ने कहा,”हमने सिर्फ युद्ध नहीं जीता बल्कि सत्य, संयम और सामथ्य का परिचय दिया. भारत उस समय शांति की कोशिश कर रहा था लेकिन पाकिस्तान ने अपना अविश्वासी चेहरा दिखा दिया”
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button