सलमान खान की एक्स भाभी को हुआ फिर से प्यार, सोहेल खान से तलाक के बाद इस शख्स को डेट कर रहीं सीमा सजदेह
सलमान खान की एक्स भाभी को हुआ फिर से प्यार, सोहेल खान से तलाक के बाद इस शख्स को डेट कर रहीं सीमा सजदेहसुपरस्टार सलमान खान की एक्स भाभी यानी सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह को तलाक के बार फिर प्यार मिल गया है, जिसका खुलासा उन्होंने नेटफ्लिक्स रियलिटी शो फैब्यूलएस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइफ्स में किया है. इस शो में उनके साथ महीप कपूर, भावना पांडे और नीलम कोठारी भी हैं. वहीं पहले एपिसोड में उन्होंने दिल्ली की सोशलाइट कलयाणी, जो अपने हस्बैंड से साल 2006 में अलग हो गई थीं उनके साथ अपनी सिंगल लाइफ के बारे में बात की. दोनों ने अपने तलाक और बच्चों पर पड़ने वाले असर के बारे में अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया. वहीं महीप कपूर ने बताया कि सीमा अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं, जिसमें उनके मुंबई के लोअर परेल एरिया में शिफ्ट होने की भी बात का जिक्र किया. आगे सीमा सजदेह ने यह भी बताया कि उनकी नजर बिल्डिंग के लॉबी में एक पेंटिंग पर पड़ी. जहां टाइगर श्रॉफ भी रहते हैं. इस पर बाकी महिलाएं उन्हें छेड़ती हुई नजर आती हैं कि वह टाइगर की बिल्डिंग में किससे मिलने गई थीं. View this post on InstagramA post shared by Netflix India (@netflix_in)इसके बाद सीजन के आखिरी एपिसोड में सीमा सजदेह खुलासा करती हैं कि वह जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं और विक्रम आहूजा को डेट कर रही हैं, जिन्हें उन्होंने अपने करीबी दोस्तों से मिलवाया है. खास बात यह है कि विक्रम वही शख्स हैं, जिनसे सोहेल खान से शादी से पहले उनकी सगाई हुई थी.