
विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है। ये फिल्म ठीक उसी दिन आ रही है जिस दिन रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनमिल’ रिलीज हो रही है। विक्की कौशल ने बताया कि अगर उनकी इस फिल्म को ऑस्कर मिलती है तो आगे वो क्या करने वाले हैं।
इन दिनों बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित बायॉपिक ‘सैम बहादुर’ को लेकर खूब चर्चा में हैं। हाल ही में इस फिल्म का दमदार ट्रेलर भी रिलीज हुआ है, जिसने ऑडियंस को काफी इम्प्रेस किया है।

ये फिल्म ठीक उसी दिन 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है जिस दिन रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ आ रही है। अब विक्की कौशल ने कहा है कि अगर उनकी इस फिल्म को ऑस्कर मिलता है, तो वह क्या करेंगे।
शानदार प्रॉडक्शन और सेट डिजाइन के साथ वीएफएक्स, एक्टिंग, डायलॉग और एस्थेटिक की खासियत के साथ बुनी गई फिल्म, ‘सैम बहादुर’ में विक्की, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा लीड रोल में हैं।
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक 19 अगस्त को
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित देवाशीष और मनतृप्त कौर ने की सौजन्य मुलाकात
- छत्तीसगढ़ में चलेगा “आदि कर्मयोगी अभियान”, राज्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा यह अभियान
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जन्माष्टमी पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएँ, निभाई दही-हांडी की परंपरा
- रायगढ़ जिले में महिला स्व सहायता समूहों ने शुरू किया “रेडी-टू-ईट” का उत्पादन