स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
राजनीति

राजनांदगाव लोकसभा से सांसद संतोष पांडे ने लोकसभा में ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

नई दिल्ली : संसद भवन में आज लोकसभा निर्वाचन 2024 में नवनिर्वाचित संसद सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया ।राजनांदगांव से दोबारा निर्वाचित सांसद संतोष पांडे ने दोपहर 3:28 बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान लोकसभा में स्पीकर के पद पर श्री फग्गन सिंह कुलस्ते मौजूद थे , जिन्होंने राजनांदगांव संसद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण के उपरांत सांसद संतोष पांडे ने राजनंदगांव लोकसभा क्षेत्र की जनता एवं मतदाताओं का आभार प्रदर्शित करते हुए और उनके लिए संदेश देते हुए कहां है कि आज लोकसभा में आप सभी मेरे परिवारजनों एवं राजनांदगांव लोकसभा की देवतुल्य जनता के आशीर्वाद से 18वीं लोकसभा के सांसद के रूप में शपथ ग्रहण करना मेरे लिए गौरव की बात है।

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में हम सभी मिलकर एक मजबूत, विकसित और आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार करने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। हमारे संकल्प और प्रयास से नया भारत उभरेगा, जो प्रगति और समृद्धि के मार्ग पर अग्रसर होगा। सांसद पांडे ने राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र की जनता से आह्वान करते हुए कहां है हम सब मिलजुल कर यह प्रयास करें की हमारा हर कदम, हर निर्णय देश को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए समर्पित होगा।

Bol CG Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button