Quick Feed
हरियाणा के नारनौल में स्कूल बस पलटी, कई बच्चे ज़ख़्मी
हरियाणा के नारनौल में स्कूल बस पलटी, कई बच्चे ज़ख़्मीहरियाणा के नारनौल में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने (Haryana School Bus Overturns) से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में कई बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गए. यह घटना नारनौल के कीनीना के उनहानी गांव के पास हुई. जी एल पब्लिक स्कूल की बस पलटने से कई बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. बड़ा सवाल यह है कि ईद की सरकारी छुट्टी के दिन भी स्कूल चल रहा था.
बच्चों से भरी स्कूली बस नारनौल के कीनीना के उनहानी गांव के पास पलट (School Bus Overturns) गई. जी एल पब्लिक स्कूल की बस पलटने से कई बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.