भाई का डांस देख इमोशनल हुआ दूल्हा, छलक पड़े आंखों से आंसू, गले लगाकर बयां का दिल का हाल
भाई का डांस देख इमोशनल हुआ दूल्हा, छलक पड़े आंखों से आंसू, गले लगाकर बयां का दिल का हालडांस, जुगलबंदी, लिप्सिंग, स्माइल और स्टेप्स देखकर किसी को भी यकीन नहीं होगा कि दूल्हे के साथ परफॉर्म कर रहा उनका भाई किसी से भी कम हैं. हम सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहे सिबलिंग्स लव वाले अनोखे वीडियो की बात कर रहे हैं. इसमें शेरवानी पहने दो भाई सगाई समारोह में बेहद इमोशनल अंदाज में थिरकते दिख रहे हैं. दूल्हे और उसके भाई का डांस वीडियो को देखकर हर कोई उनकी तारीफ करने की होड़ में शामिल हो रहे हैं. शादी, ब्याह और लगन के सीजन में यह वायरल वीडियो जमकर वाहवाही बटोर रहा है.’भाई ओ मेरे भाई जिंदगी मेरी तुझमें समाई’ पर जुगलबंदीदरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बटरहालवेस नाम के अकाउंट से एक शानदार वीडियो पोस्ट किया गया है. ‘हार्टवार्मिंग डांस बाय ग्रूम्स ब्रदर’ शीर्षक के साथ पोस्ट वीडियो में दूल्हा और उसका भाई बॉलीवुड के पॉपुलर ब्रोमांस सॉन्ग ‘भाई ओ मेरे भाई जिंदगी मेरी तुझमें समाई’ पर कदम से कदम और ताल से ताल मिलाकर डांस कर रहे हैं. उनके परफेक्ट मूव्स को देखकर हर कोई दंग रह गया.रिंग सेरेमनी में सरप्राइज डांस, प्यार और मेहनत भरा परफॉर्मेंसइंस्टाग्रामर ने वीडियो के कैप्शन में तीन और लोगों को मेंशन करते हुए लिखा है, ‘मेरे भाई के रूप में इस अनमोल रत्न को पाकर मैं बहुत धन्य हूं. जन्मदिन मुबारक हो रुषभ भाई. मेरी रिंग सेरेमनी में इस सरप्राइज डांस में उन्होंने जो प्यार और मेहनत की, वह मेरे लिए अब तक किसी की ओर से भी दिल से की गई सबसे अच्छी बात थी. इस अद्भुत दिन को एक साल हो गए.’ इसके अलावा लव इमोजी के साथ इस खूबसूरत कोरियोग्राफी के लिए कोरियोग्राफर और सिनेमैटोग्राफर को भी धन्यवाद दिया गया है.यहां देखें वायरल वीडियोView this post on InstagramA post shared by Jill & Tejas ???? (@butterhalvess_)आप दोनों भाई दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं…इंस्टाग्राम पर इस वायरल वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है. एक लाख दस हजार से ज्यादा लोगों ने चंद सेकेंड के इस वीडियो को लाइक और लगभग आठ हजार लोगों ने आगे शेयर किया है. वहीं, करीब तीन हजार यूजर्स ने इस पर कमेंट किया है. ज्यादातर कमेंट इमोशनल हैं और उनमें दोनों भाइयों के डांस परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की गई है. एक यूजर ने लिखा, ‘भाई के लिए बिना शर्त प्यार, कभी साथ नहीं छोड़ना भाई का.’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘आप दोनों भाई दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. बहुत सारा प्यार.’ये भी पढ़ें:-अचानक दरकने लगे बर्फ के पहाड़, देखें सोनमर्ग हिमस्खलन की डरावनी तस्वीरें