शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम रायपुर की पिच संतुलित पिच, गेंदबाजों के लिए बेहतर
काली मिट्टी के पिच होने के कारण यहां पर लो स्कोरिंग मैच देखने को ही मिलती है
शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम रायपुर की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यह पिच संतुलित पिच मानी जाती है. इस स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए बेहतर मानी जाती है.
काली मिट्टी के पिच होने के कारण यहां पर लो स्कोरिंग मैच देखने को ही मिलती है. पिच से ज्यादा बाउंस नहीं मिलती है जिससे गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आती है. गेंद परने के बाद फस कर आती है जिस बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाती है.
रायपुर क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर पेसर्स और स्पिनर्स का जलवा देखने को मिलती है. गेंदबाजी यहां पर बहुत बढ़िया देखने को मिलती है. मैच के पावर प्ले और डेथ ओवरों में तेज गेंदबाजी जबकि मिडिल ओवर में स्पिन गेंदबाजी के इर्द-गिर्द मैच घूमती नजर आती है.
कुल मिलाकर देखा जाए तो रायपुर की पिच संतुलित है इससे सबके लिए कुछ ना कुछ मदद जरूर मिलती है चाहे तेज गेंदबाज हो या फिर धीमी गति के गेंदबाज या बल्लेबाज.
रायपुर क्रिकेट स्टेडियम की पिच मुख्य रूप से गेंदबाजों को सपोर्ट करती है. यहां पर T20 फॉर्मेट में जितने भी मैच खेले गए हैं सिर्फ एक बार 200 का आंकड़ा पार हुआ है. इस स्टेडियम में फास्ट बॉलर और स्पिन बॉलर दोनों का जलवा देखने को मिलता है. उनके सामने बल्लेबाज पूरे मैच के दौरान संघर्ष करते नजर आते हैं. वैसे भी काली मिट्टी के बीच होने के कारण यह थोड़ा स्लो होती है जिस पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है.
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पिच पर अभी तक सिर्फ एक वनडे मैच खेला गया है. यह मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी 2023 को खेला गया था. जिसमें न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन पर 34वें ओवर में ऑल आउट हो गई थी. जिसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 111 रन बनाकर मैच जीत लिया था.
पहला T20 मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर अभी तक कोई भी इंटरनेशनल T20 मैच का आयोजन नहीं किया गया है. यहां पर पहला T20 मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 दिसंबर 2023 को शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा.
रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के केवल दो मैच खेले गए हैं. यह सभी मैच हैं लो स्कोरिंग मैच हुई है. इसके साथ यहां पर चैंपियंस लीग T20 के 15 मैच भी खेले गए थे लेकिन हाई स्कोरिंग मैच एक बार देखने को मिला है जिसमें कोई टीम 200 से ज्यादा का स्कोर बना पाया है.
Raipur Cricket Stadium information
- इसका आधिकारिक नाम शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है.
- इसे रायपुर क्रिकेट स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है.
- इस स्टेडियम को छत्तीसगढ़ इंटरनेशनल स्टेडियम भी कहा जाता है.
- इसकी स्थापना 2008 में की गई थी.
- यह क्रिकेट स्टेडियम भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है.
- इस स्टेडियम में लगभग 65 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है.
- इसमें भी फ्लडलाइट की व्यवस्था की गई है.
- यह स्टेडियम छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल का होम ग्राउंड है.
- गुनगुने पानी में चुटकी भर मिलाकर पी लें ये चीज, आस-पास भी नहीं फटकेंगी ये बीमारियां
- इंदिरा गांधी के पोते संविधान के मुद्दे पर दूसरे को सलाह दे रहे हैं: गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर बोला हमला
- Udaan Yatri Cafe : अब एयरपोर्ट पर चाय, कॉफी और पानी के लिए नहीं देनी होगी 10 गुजा ज्यादा कीमत, सरकार शुरू कर रही ये कैफे
- राजनीति में 1 लाख फ्रेश वैकेंसियां! PM मोदी ने सेट कर दिया यह क्राइटेरिया
- जीनत अमान ने राज कपूर के साथ शेयर की अनदेखी फोटो, बताया सत्यम शिवम सुंदरम की रूपा बनने में रोड़ा था मॉडर्न लुक