Quick Feed

किंग हैं शाहरुख खान तो बॉक्स ऑफिस की क्वीन हैं दीपिका पादुकोण

किंग हैं शाहरुख खान तो बॉक्स ऑफिस की क्वीन हैं दीपिका पादुकोण2007 में दीपिका पादुकोण और शाहरुख की जोड़ी पहली बार ओम शांति ओम में नज़र आयी और तब से लेकर अब तक छोटे बड़े किरदारों में ये दोनों करीब 7 फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं. 2023 में शाहरुख-दीपिका दो बड़ी कामयाब फिल्मों में नज़र आये, जिसके बाद शाहरुख खान रहे बॉक्स ऑफिस के किंग, पर अभिनेत्रियों में सिर्फ दीपिका पादुकोण ही ऐसी अभिनेत्री हैं, जो 2023 और 24 में बॉक्स ऑफिस की क्वीन रहीं हैं, बल्कि पिछले काफी समय से अभिनेत्रियों के बीच नंबर के पायदान पर रही हैं.2024 में भी उनकी दो फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें पहले आयी फाइटर और फिर कल्कि 2898 एडी जहां फिल्म में कई बड़े अभिनेता हैं, पर अभिनेत्री सिर्फ एक दीपिका पादुकोण, जिनके इर्द गिर्द घूमती है फिल्म की कहानी और ये फिल्म अब तक दुनिया भर में 1011 करोड़ का बिज़नेस कर चुकी है. दीपिका अकेली ऐसी अभिनेत्री हैं, जिनके नाम लगातार दो साल तीन हजार करोड़ी फिल्म और एक हिट फिल्म है. 2023 में पठान, कमाई 1047 करोड़ फिर जवान, कमाई 1160 करोड़, 2024 में कल्कि अब तक 1011 करोड़ और 354.75 करोड़ कमाकर दीपिका ऋतिक की फिल्म फाइटर हिट की श्रेणी में रही. यानी दीपिका की इन चारों फ़िल्मों का कुल कलेक्शन रहा 3572.75 करोड़.फिल्म कारोबार विशेषज्ञ गिरीश वानखेड़े का कहना है, “दीपिका नो डाउट न. 1 अभिनेत्री हैं  ना सिर्फ परसेप्शन में बल्कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी सिर्फ दीपिका ही हैं, जिनके नाम अब तक तीन 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्में हैं, साथ ही इस साल उनकी फाइटर भी हिट रही, मुझे नहीं लगता की इतने बड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड किसी और अभिनेत्री के पास हैं वो भी लगातार दो साल”. दीपिका भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा मेहनताना लेने वाली अभिनेत्री हैं, जिनका मेहनताना करीब 30 करोड़ के आस पास है. वहीं 2023 में उनकी ब्रांड वैल्यू करीब डॉलर 96 मिलियन रही ब्रांड्स, फ़िल्मकार और दर्शकों के लिए भी दीपिका पसंदीदा अभिनेत्री हैं. इस साल दीपिका सिंघम अगेन में भी नजर आयेंगी जो कि एक सुपर हिट फ्रैंचाइज है. 

2007 में दीपिका पादुकोण और शाहरुख़ की जोड़ी पहली बार ओम शांति ओम में नज़र आयी और तब से लेकर अब तक छोटे बड़े किरदारों में ये दोनों क़रीब 7 फ़िल्मों में एक साथ नज़र आ चुके हैं
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button