विजयादशमी पर्व पर शक्ति प्रदर्शन एवं संस्कार सिंचन

रायपुर। नवा रायपुर अटलनगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा विजयादशमी के पावन अवसर पर भव्य शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 28 सितंबर 2025, रविवार को मुख्य गार्डन, सेक्टर 27 में शाम 3.30 बजे से 6 बजे तक संपन्न हुआ, जिसमें 126 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
मुख्य वक्ता का मार्गदर्शन
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. शांतिस्वरूप दुबे (छ.ग. प्रांत महाविद्यालयीन कार्य प्रमुख) ने स्वयंसेवकों से संघ के आगामी शताब्दी वर्ष की योजना और सामाजिक परिवर्तन हेतु ‘पाँच परिवर्तन’ अपनाने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि के प्रेरणादायक अनुभव
मुख्य अतिथि प्रो (डॉ) ओ.पी. व्यास (डायरेक्टर, IIIT, नवा रायपुर) ने अपने बाल्यकाल में हुए संस्कारों के सिंचन के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे वे शाखा से जुड़े और प्रतिबंध के समय उनके पिताजी के जेल जाने की घटना ने उनके जीवन को दिशा दी।
कार्यक्रम की झलकियाँ
मंच पर माननीय संघचालक आरंग खंड संतोष वर्मा उपस्थित रहे, जबकि श्री चेतन बापट ने मंच संचालन किया। लिमेश साहु ने एकल गीत, अक्षत वर्मा ने अमृत वचन और आदित्य साहु ने सुभाषित प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का समापन घोष (बैंड) के साथ भव्य पथ संचलन से हुआ, जिसने नवा रायपुर अटलनगर में शक्ति और अनुशासन का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर ईश्वर कन्नौज (जिला सह कार्यवाह), राजेश अग्रवाल (जिला पर्यावरण प्रमुख), डॉ. वारा प्रसाद कोला (जिला संपर्क प्रमुख) सहित संघ और समाज के कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।यह सफल आयोजन शक्ति उपासना और राष्ट्रीय संस्कारों के सिंचन के विजयादशमी के महत्व को दर्शाता है।