Quick Feed

शम्मी कपूर की पोती बॉलीवुड में नहीं सिंगिंग की दुनिया में कमा रही हैं नाम, बहन करिश्मा-करीना की तरह ही दिखती हैं बेहद खूबसूरत

शम्मी कपूर की पोती बॉलीवुड में नहीं सिंगिंग की दुनिया में कमा रही हैं नाम, बहन करिश्मा-करीना की तरह ही दिखती हैं बेहद खूबसूरतहिंदी सिनेमा में कपूर फैमिली का आज भी रुतबा कायम है. कपूर खानदान ने बॉलीवुड को एक से एक स्टार दिए हैं. कपूर फैमिली बीते छह दशक से भी ज्यादा समय से बॉलीवुड पर राज कर रही है. पृथ्वीराज कपूर ने हिंदी सिनेमा में कदम रख अपने बच्चों को भी स्टार बनाया. राज कपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर तीनों ही अपने-अपने जमाने में स्टार रहे हैं. राज कपूर के बच्चे फिल्मों में हिट रहे, लेकिन शम्मी कपूर और शशि कपूर के बच्चे वो मुकाम हासिल नहीं कर पाए. बात करेंगे शम्मी कपूर की पोती तुलसी कपूर की, जो सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन तुलसी कपूर एक सिंगर, सॉन्ग राइटर और कंपोजर हैं. View this post on InstagramA post shared by Tul Si (@littlemissbiggins)शम्मी कपूर की पोतीतुलसी कपूर ने लॉस एंजिल्स से म्यूजिक में स्नातक की डिग्री ली है. तुलसी के गानों में ब्लूम, टिक-टिक बूम और मैट्रिक्स टर्नअराउंड शामिल हैं. तुलसी अपने गानों में इमोशंस के साथ-साथ फ्रीडम और पावर की भी बात करती हैं. तुलसी कपूर को म्यूजिक से बेहद लगाव है. तुलसी इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं. वह अपने काम व स्टार दादा शम्मी कपूर संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. तुलसी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैमिली के साथ भी कई तस्वीरें शेयर की हैं. तुलसी कपूर के पिता आदित्य राज कपूर बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर, फिल्ममेकर और ऑथर हैं. तुलसी कपूर फैमिली के नियमों के चलते फिल्मी पर्दे से दूर हैं. कपूर खानदान में लड़कियों को बॉलीवुड में जाने की इजाजत नहीं हैं, हालांकि करिश्मा कपूर और करीना कपूर ने इस नियम से परे जाकर फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया है.View this post on InstagramA post shared by Tul Si (@littlemissbiggins)शम्मी कपूर के बारे मेंशम्मी कपूर की बात करें तो वह अपने जमाने के बड़े स्टार रहे हैं. शम्मी ने साल 1953 में फिल्म जीवन ज्योति से डेब्यू किया था और उनको आखिरी बार पोते रणबीर कपूर की फिल्म रॉकस्टार (2011) में देखा गया था. शम्मी कपूर अपने डांस स्टाइल से आज भी बेहद मशहूर हैं. शम्मी कपूर की बेहतरीन फिल्मों में तुमसा नहीं देखा, दिल देके देखो, जंगली, प्रोफेसर, कश्मीर की कली, तीसरी मंजिल, और ब्रह्मचारी शामिल हैं. 14 अगस्त 2011 में 79 साल की उम्र में शम्मी कपूर का निधन हो गया था.

शम्मी कपूर अपने जमाने के बड़े स्टार रहे हैं. शम्मी ने साल 1953 में फिल्म जीवन ज्योति से डेब्यू किया था और उनको आखिरी बार पोते रणबीर कपूर की फिल्म रॉकस्टार (2011) में देखा गया था. शम्मी कपूर अपने डांस स्टाइल से आज भी बेहद मशहूर हैं.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button