
आमिर खान के घर शहनाई बजने वाली है. दरअसल बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट की लाडली बेटी इरा खान की शादी की तैयारी शुरू हो गई है. अगले महीने यानी जनवरी में इरा खान अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसी के साथ इरा और नुपुर की प्री वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो गए हैं. स्टार किड ने अपने फंक्शन की ढेर सारी तस्वीरें भी शेयर की हैं.
आमिर खान की बेटी इरा और नुपुर शिखरे का महाराष्ट्रीयन रस्मों के साथ प्री वेडिंग फंक्शन शुरु हुए. इरा ने इसका वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया है. मंगलवार की रात, इरा ने अपने “महाराष्ट्रीयन केलवन” से तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. इस फंक्शन में दूल्हा और दुल्हन के माता-पिता एक-दूसरे के परिवार को इनवाइट करते हैं. ये रस्म मराठी शादियों में काफी अहम मानी जाती है.
आमिर ने अपनी बेटी इरा की शादी की डेट कंफर्म की थी और अपने होने वाले दामाद की तारीफ की. आमिर ने कहा था, “इरा की शादी 3 जनवरी को हो रही है. उसने जो लड़का चुना है वैसे तो उसका पेट नेम पोपोये है, वह ट्रेनर है, उसके हाथ पोपोये जैसे हैं लेकिन उसका नाम नूपुर है. वह एक प्यारा लड़का है.
जब इरा डिप्रेशन से जूझ रही थीं तो वह उनके साथ थे. वह वास्तव में ऐसा इंसान है जो उसके साथ खड़ा रहा है और इमोशनली रूप से उसका सपोर्ट किया है. मुझे खुशी है कि उसने एक ऐसा लड़का चुना है…वे दोनों एक साथ बहुत खुश हैं. वे बहुत अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं, वे वास्तव में एक-दूसरे की केयर करते हैं और एक-दूसरे की परवाह करते हैं. ”
- मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद और समाज सेविका मिनीमाता की पुण्यतिथि पर किया नमन
- दूरस्थ अंचलों तक बैंकिंग सेवाएं पहुँचाना सरकार की प्राथमिकता – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बस्तर संभाग में हो रहा है डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार,53 फीसदी मरीजों ने कराया ओपीडी रजिस्ट्रेशन
- छत्तीसगढ़ के 141879 किसानों को 152.84 करोड़ रुपये का दावा भुगतान, फसल बीमा योजना के क्लेम का होगा पात्र बीमित किसानों के खाते में सीधे अंतरण
- दुबे जी के घर की छत पर सौर ऊर्जा से चलने वाला पावर प्लांट, घर का बिजली बिल हुआ शून्य, सरकार को भी कर रहे हैं बिजली की आपूर्ति