आमिर खान के घर शहनाई बजने वाली है. दरअसल बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट की लाडली बेटी इरा खान की शादी की तैयारी शुरू हो गई है. अगले महीने यानी जनवरी में इरा खान अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसी के साथ इरा और नुपुर की प्री वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो गए हैं. स्टार किड ने अपने फंक्शन की ढेर सारी तस्वीरें भी शेयर की हैं.
आमिर खान की बेटी इरा और नुपुर शिखरे का महाराष्ट्रीयन रस्मों के साथ प्री वेडिंग फंक्शन शुरु हुए. इरा ने इसका वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया है. मंगलवार की रात, इरा ने अपने “महाराष्ट्रीयन केलवन” से तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. इस फंक्शन में दूल्हा और दुल्हन के माता-पिता एक-दूसरे के परिवार को इनवाइट करते हैं. ये रस्म मराठी शादियों में काफी अहम मानी जाती है.
आमिर ने अपनी बेटी इरा की शादी की डेट कंफर्म की थी और अपने होने वाले दामाद की तारीफ की. आमिर ने कहा था, “इरा की शादी 3 जनवरी को हो रही है. उसने जो लड़का चुना है वैसे तो उसका पेट नेम पोपोये है, वह ट्रेनर है, उसके हाथ पोपोये जैसे हैं लेकिन उसका नाम नूपुर है. वह एक प्यारा लड़का है.
जब इरा डिप्रेशन से जूझ रही थीं तो वह उनके साथ थे. वह वास्तव में ऐसा इंसान है जो उसके साथ खड़ा रहा है और इमोशनली रूप से उसका सपोर्ट किया है. मुझे खुशी है कि उसने एक ऐसा लड़का चुना है…वे दोनों एक साथ बहुत खुश हैं. वे बहुत अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं, वे वास्तव में एक-दूसरे की केयर करते हैं और एक-दूसरे की परवाह करते हैं. ”
- दादर स्टेशन के पास हनुमान मंदिर को तोड़ने के आदेश पर सियासत, उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के हिंदुत्व पर खड़े किए सवाल
- अतुल सुभाष आत्महत्या केस: सहकर्मियों ने दहेज उत्पीड़न कानून में सुधार की मांग की
- मणिपुर में बंदूकधारियों ने बिहार के दो प्रवासी श्रमिकों की गोली मारकर हत्या की
- ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लेकर केंद्र जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम में करेगा संशोधन
- उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव की आरक्षण सूची जारी, देहरादून सीट सामान्य तो हरिद्वार में महिला-OBC, देखें पूरी लिस्ट