स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

शिखर धवन क्रिकेट छोड़ सितारों से करेंगे दो दो हाथ, पहली झलक देख समझ जाएंगे क्या है मामला

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

शिखर धवन क्रिकेट छोड़ सितारों से करेंगे दो दो हाथ, पहली झलक देख समझ जाएंगे क्या है मामलाआईपीएल 2024 इस महीने खत्म होने की ओर बढ़ रहा है, जिसके बाद फैंस ही नहीं वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी करते हुए क्रिकेटर्स भी नजर आ रहे हैं. लेकिन क्रिकेटर शिखर धवन क्रिकेट खेलने की नहीं बल्कि स्टार्स से दो दो हाथ करने की तैयारी करते दिख रहे हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि उनके द्वारा शेयर किया गया वीडियो है, जिसमें वह धवन करेंगे शो की झलक दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं प्रोमो में ऋषभ पंत, अक्षय कुमार, भुवन बाम और तापसी पन्नू को देखा जा सकता है. इंस्टाग्राम पर जियो सिनेमा के साथ शिखर धवन ने एक वीडियो शेयर किया, जिसके साथ कैप्शन में क्रिकेटर ने लिखा, आपका फेवरेट गब्बर, आ रहा है एक नए अंदाज में! तैयार हो जाइए गपशप, कहानियों और मस्ती से भरा नए शो के लिए. और कोई नहीं बल्कि शिखर धवन के साथ, देश के बड़े बड़े मेहमानों के साथ. धवन करेंगे 20 मई से स्ट्रीम हो रही है, जियो सिनेमा प्रीमियम पर. View this post on InstagramA post shared by JioCinema (@officialjiocinema)इस वीडियो को शेयर करते ही लोगों ने रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, गब्बर खिलाड़ी. दूसरे ने लिखा, वाह शिखू,.. मस्ती से भरा शो… तीसरे यूजर ने लिखा, अब मजा आएगा. चौथे यूजर ने लिखा, क्रिकेट में शिखर धवन गब्बर एक्टिंग में अक्षय कुमार गब्बर. पांचवे यूजर ने लिखा, गब्बप अब इसमें भी धमाल मचाएंगे. Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

आईपीएल 2024 इस महीने खत्म होने वाला है, जिसके बाद फैंस वर्ल्डकप  की तैयारी करते हुए क्रिकेटर्स नजर आ रहे हैं. लेकिन क्रिकेटर शिखर धवन क्रिकेट खेलने की नहीं बल्कि स्टार्स से दो दो हाथ करने की तैयारी करते दिख रहे हैं.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button