प्रGATI का बजट - छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष का बजट
Quick Feed

अपनी खिसियाहट दिखा रही हैं…; जब टॉयलेट सफाई पर आतिशी और आशीष सूद में हुईं नोक-झोंक

अपनी खिसियाहट दिखा रही हैं…; जब टॉयलेट सफाई पर आतिशी और आशीष सूद में हुईं नोक-झोंकआज दिल्ली विधानसभा में DUSIB के शौचालय की सफाई के मुद्दे पर विधानसभा में तीखी नोक-झोंक हुई. दरअसल विधानसभा जब शुरू हुई तो सवाल नेता प्रतिपक्ष आतिशी और मुकेश अहलावत को पूछना था, लेकिन दिल्ली विधानसभा में देर से पहुंचने के चलते भारतीय जनता पार्टी के अशोक गोयल ने प्रश्नकाल की शुरुआत की. हालांकि फिर कुछ देर बाद ही आतिशी को सवाल पूछने का मौक़ा मिला. दिल्ली विधानसभा में DUSIB के शौचालयों की सफाई का मुद्दा नेता विपक्ष आतिशी ने उठाया.आतिशी ने पूछा क्या सवालनेता प्रतिपक्ष आतिशी ने तस्वीरें पेश करते कहा कि शौचालय की सफ़ाई का रियल टाइम फोटो डालने के मामले ये लापरवाही है. उन्होंने कहा कि बजट पेश करते वक्त मुख्यमंत्री झुग्गी झोपड़ी में साफ-सफाई पर लेक्चर दे रही थी. विधानसभा अध्यक्ष ने इसके ऊपर आपत्ति जाहिर कीं. उन्होंने कहा कि सही तरह से सावल को पूछें. इस मुद्दे पर सवाल का जवाब देने के लिए मंत्री आशीष सूद ने कहा कि आप सदन में आप उपस्थित नहीं रहते हैं. अपनी खिसियाहट आप दिखा रही है. आपने सवाल लगाया तो सदन में रहती आप.33 दिन में आपसे बड़ा बजट दिया है हमनेइसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये पूर्व मुख्यमंत्री थी DUSIB का बजट ये इस्तेमाल नहीं कर पाई. 33 दिन में आपसे बड़ा बजट दिया है हमने. 31 मार्च 11 बजकर 40 मिनट पर DUSIB का बजट इन्होंने जारी किया था. स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि विपक्ष प्रश्नकाल को जारी नहीं रखना चाहता. सख्त कार्रवाई होगी. प्रश्नकाल का पवित्रता से पालन कीजिए. आतिशी जी सदन में मौजूद नहीं थी इसलिए हमें आगे जाना पड़ा.

दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को पेश किए गए बजट 2025-26 पर चर्चा को लेकर तब विवाद खड़ा हो गया. जब विपक्ष ने आरोप लगाया है कि सरकार बजट पर विस्तृत चर्चा से बच रही है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button