स्मृति इरानी, अनुराग ठाकुर… मोदी के नए मंत्रिमंडल से किस-किस का कटा पत्ता, देखें लिस्ट
स्मृति इरानी, अनुराग ठाकुर… मोदी के नए मंत्रिमंडल से किस-किस का कटा पत्ता, देखें लिस्टनरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर आज इतिहास रचने जा रहे हैं. वह जवाहर लाल नेहरू के बाद दूसरे नेता हैं, जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. मोदी मंत्रिमंडल में इस बार 65 मंत्रीपद की शपथ ले सकते हैं. लेकिन कई पिछली सरकार में मंत्री रहे नेताओं को नई कैबिनेट में जगह नहीं मिल सकती है. बीजेपी इस बार अपने दम पर बहुमत से 32 दूर है. जाहिर है इसकी झलक भी मंत्रिमंडल में मिल रही है. नई सरकार में सहयोगियों को करीब एक दर्जन मंत्रालय बांटे गए हैं. पिछली सरकार में स्मृति ईरानी, राजीव चंद्रशेखर, अनुराग ठाकुर को अहम मंत्रालयों का जिम्मा दिया गया था. लेकिन अब ये साफ हो गया है कि फिलहाल इन नेताओं को कैबिनेट में शामिल नहीं किया जाएगा. जानिए मोदी 2.0 के कौन कौन से वे मंत्री हैं, जिनको मोदी 3.0 में कुर्सी नहीं मिल रही है. मौजूदा और पूर्व मंत्री जिन्हें जगह नहीं मिली (कैबिनेट) नारायण राणे लोक सभा विजयीअनुराग ठाकुर लोक सभा विजयी पुरुषोत्तम रूपाला लोक सभा विजयीअर्जुन मुंडा लोक सभा पराजित स्मृति ईरानी लोक सभा पराजितआर के सिंह लोक सभा पराजितमहेंद्र नाथ पांडेय लोक सभा पराजितराज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे लोक सभा नहीं लड़ा वी के सिंह लोक सभा नहीं लड़ा साध्वी निरंजन ज्योति लोक सभा पराजितसंजीव बालियान लोक सभा पराजितराजीव चंद्रशेखर पराजितदर्शना जरदोश टिकट नहीं मिलावी मुरलीधरन पराजितमीनाक्षी लेखी टिकट नहीं मिला