Quick Feed

अमेठी में स्कूटर पर घूमते हुए स्मृति ईरानी ने की लोगों से मुलाकात, आज भरेंगी नामांकन

अमेठी में स्कूटर पर घूमते हुए स्मृति ईरानी ने की लोगों से मुलाकात, आज भरेंगी नामांकनकेंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) साड़ी पहन कर और हेलमेट लगा कर उत्तर प्रदेश के अपने लोकसभा क्षेत्र अमेठी (Amethi) में स्कूटर पर राइड करते हुए और लोगों से मिलते हुए नजर आईं. 48 वर्षीय स्मृति ईरानी लोगों के साथ सेल्फी और तस्वीरें लेते हुए दिखाई दीं. साथ ही उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ भी बातचीत की और अपने क्षेत्र का जायजा लिया. स्मृति ईरानी आज अमेठी से अपना नामांकन पत्र भी दाखिल करने वाली हैं. बता दें कि सत्तारूढ़ी बीजेपी की ओर से स्मृति ईरानी को अमेठी का टिकट दिया गया है. उन्होंने 2019 में भी राहुल गांधी को हराते हुए इस सीट से जीत दर्ज की थी. इससे पहले रविवार को दिन में वह अयोध्या गई थीं और उन्होंने रामलला के दर्शन किए थे. अमेठी में स्कूटी पर घूमते हुए स्मृति ईरानी ने की लोगों से मुलाकात, आज भरेंगी नामांकन#SmritiIrani #Amethi #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/TLonMBQn7Q— NDTV India (@ndtvindia) April 29, 2024कांग्रेस ने अभी तक भी अमेठी से किसी उम्मीदवार का नाम नहीं दिया है. बता दें कि अमेठी कांग्रेस का गढ़ रही है. अमेठी में 20 मई को पांचवे चरण में मतदान होगा. यह भी पढ़ें : “जीजा हो या साला, अमेठी का हर वोटर मोदी का मतवाला…”, स्मृति ईरानी का राहुल-रॉबर्ट पर तंज़अमेठी का सस्पेंस: संजय-कांशीराम समेत इन दिग्गजों की भी हुई थी हार, फिर राहुल गांधी को लेकर हंगामा क्यों?

सत्तारूढ़ी बीजेपी की ओर से स्मृति ईरानी को अमेठी का टिकट दिया गया है. उन्होंने 2019 में भी राहुल गांधी को हराते हुए इस सीट से जीत दर्ज की थी. इससे पहले रविवार को दिन में वह अयोध्या गई थीं और उन्होंने रामलला के दर्शन किए थे. 
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button