son death : इलाज कराकर लौट रहे थे घर, दर्दनाक सड़क हादसे में बेटे की मौत, मां गंभीर
जगदलपुर। son death जगदलपुर में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने मां और बेटे को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बेटे की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
अस्पताल में तोड़ा दम
इधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, बस्तर के साल्हेमेटा गांव के रहने वाले दोनों मां-बेटा शुक्रवार सुबह विशाखापट्टनम से इलाज करवाकर लौटे थे। दोनों अपने घर जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।
फॉलो कारों क्लिक करो
दोनों को इलाज के लिए महारानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान बेटे ने दम तोड़ दिया। वहीं मां को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है।
इसे भी पढ़े- राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार परिणीता के निर्देशक Pradeep Sarkar का निधन, बॉलीवुड ने जताया शोक