बोल छत्तीसगढ़,रायपुर। शाहरुख खान की ‘Pathan’ का डंका हर ओर बज रहा है। पहले ही दिन से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है और चार दिनों में दुनियाभर में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। पठान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि इसकी स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन में भी रखी गई है। इस स्क्रीनिंग ने अब बहुत कुछ साफ कर दिया है कि अब पठान रुकने वाली नही है।
देश-विदेश में ‘पठान’ को शानदार रिस्पांस मिल रहा है और कमाई के मामले में दिन-ब-दिन ‘Pathan’ कामयाबी के रथ पर सवार होती जा रही है। वहीं, राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में भी ‘पठान’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई।चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर ‘पठान’ बन हुई शाहरुख खान की वापसी फैंस के लिए किसी जश्न से कम नहीं है।
Pathan मूवी की टिकिट यहां से बुक करें https://in.bookmyshow.com/buytickets/pathaan-raipur/movie-raipur-ET00323848-MT/20230130
हर तरफ Pathan मूवी का क्रेज
हर तरफ ‘Pathan’ को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं विदेशमें भी ‘पठान’ का जलवा देखने को मिल रहा है। वहीं, इस सबके बीच राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में भी शाहरुख खान की ‘Pathan’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस रफ्तार से यकीनन फिल्म का विरोध करने वाले उन लोगों को करारा जवाब मिल गया होगा।
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेस सेक्रेटरी रहे एसएम खान ने ट्विटर पर फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान की तस्वीर साझा कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ‘राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में पठान की स्पेशल स्क्रीनिंग।’ इसके साथ उन्होंने शाहरुख खान को टैग भी किया है।बता दें कि ‘पठान’ ने 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। दस्तक के साथ ही इसका जादू लोगो के सिर चढ़कर बोलने लगा है।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, सलमान खान ने कैमियो किया है। ओपनिंग डे पर ही 57 करोड़ के कलेक्शन के साथ ‘पठान’ हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है। वहीं, शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म चार दिन में 221.75 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें फिल्म ने चौथे दिन भी 100 करोड़ का ओवरऑल कलेक्शन किया है। इस हिसाब से फिल्म ने 4 दिनों में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि अभी इसका ऑफिशियल डाटा आना बाकी है। लेकिन जीतने भी आंकड़े अब तक आए है उससे साफ है कि पठान की रफ्तार यही नहीं थमने वाली है। शाहरुख खान ने पहले ही कहा था अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए। आंकड़े कुछ भी हो, तस्वीरें तो यहीं गवाही दे रही है कि पठान बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई है। दर्शकों के प्यार से पूरी टीम बेहद खुश है।
पठान के सक्सेस के बीच शाहरुख खान ने कहा है कि उन्हें फिल्म के नंबर्स से फर्क नहीं पड़ता, वो बस खुशियां गिनते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि पठान के अच्छे प्रदर्शन से उन्हें काफी खुशी है। शाहरुख ने ये बातें 28 जनवरी की शाम में ASK SRK के सेशन के दौरान कही। वह लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम टि्वटर फेसबुक इत्यादि के माध्यम से अपने फैंस का दिल से धन्यवाद करते दिख रहे हैं।
बताते चलें कि SRK की कमबैक मूवी ‘पठान’ ने भारत में पहले दिन 57 करोड़, दूसरे दिन 70.50 करोड़ तो वहीं, तीसरे दिन 36 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। चौथे दिन यानी शनिवार को 55 करोड़ रुपए की कमाई कर इसकी टोटल कमाई 212 करोड़ के पार हो गई है। पठान वीकेंड पर पहुंच गई है और अब सबकी निगाहें इसके रविवार के कलेक्शन पर टिकी हुई है। उम्मीद है कि पठान अपने रविवार के कलेक्शन की वजह से 250 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो जाएगी। जानकारी के लिए ये भी बताते चलें कि पठान को 100 देशों में 8000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।