Quick Feed
बिहार के औरंगाबाद में नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, 5 लोगों की मौत
स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
बिहार के औरंगाबाद में नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, 5 लोगों की मौतबिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर में तेज रफ्तार कार सोन नहर में गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया. नहर में गिरने से कार सवार पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई. इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई, वो सभी पटना के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हादसे के वक्त हुई तेज आवाज को सुनकर लोग पहुंचे, लेकिन शुरुआत में पता नहीं चला कि कार कहां है. जब तक कार को पानी से निकाला जाता, कार सवार पांच लोगों की डूबने से मौत हो चुकी थी.इस हादसे में सभी मृतक पटना के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि चार युवकों की उम्र 35 से 40 वर्ष के करीब होगी, जबकि मरने वालों में एक 16 वर्षीय नाबालिग भी था. फिलहाल इस खबर के और अधिक विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है.
औरंगाबाद जिले के दाउदनगर में तेज रफ्तार कार सोन नहर में गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया. नहर में गिरने से कार सवार पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई.