Quick Feed
लौकी की फसल पर रेड पंपकिन बीटल का प्रकोप, तुरंत करें इस दवा का छिड़काव
लौकी की फसल पर रेड पंपकिन बीटल का प्रकोप, तुरंत करें इस दवा का छिड़कावRed Pumpkin Beetle Management Tips: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के किसान बड़े पैमाने पर लौकी की खेती कर रहे हैं. इसकी खेती से होनी वाली कमाई से किसान आत्मनिर्भर भी बन रहे हैं. लेकिन, इन दिलों लौकी की खेती करने वाले किसान परेशान हैं. लौकी की फसल में कीटों कर प्रकोप बढ़ गया है, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है. कृषि विभाग के सहायक संचालक डॉ. बीरेंद्र अनंत ने लोकल 18 को बताया कि लौकी बहुत ही प्रचलित सब्जी है. इसमें पानी और फाइबर की प्रचूरता रहती है. इसमें जो प्रमुख रूप से कीट लगती है, उसको रेड पंपकिन बीटल कहते हैं. यह फसलों को भारी नुकसान पहुंचाता है.रिपोर्ट- सूर्यकांत यादव
Red Pumpkin Beetle Management Tips: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के किसान बड़े पैमाने पर लौकी की खेती कर रहे हैं. इसकी खेती से होनी वाली कमाई से किसान आत्मनिर्भर भी बन रहे हैं. लेकिन, इन दिलों लौकी की खेती करने वाले किसान परेशान हैं. लौकी की फसल में कीटों कर प्रकोप बढ़ गया है, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है. कृषि विभाग के सहायक संचालक डॉ. बीरेंद्र अनंत ने लोकल 18 को बताया कि लौकी बहुत ही प्रचलित सब्जी है. इसमें पानी और फाइबर की प्रचूरता रहती है. इसमें जो प्रमुख रूप से कीट लगती है, उसको रेड पंपकिन बीटल कहते हैं. यह फसलों को भारी नुकसान पहुंचाता है.रिपोर्ट- सूर्यकांत यादव