SSC CGL 2024: एसएससी सीजीएल के 17,727 पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख आज, डिग्री वाले पात्र
SSC CGL 2024: एसएससी सीजीएल के 17,727 पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख आज, डिग्री वाले पात्रSSC CGL 2024 Registration Last Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की आज, 24 जुलाई अंतिम तारीख है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने एसएससी सीजीएल 2024 भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं और निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म फटाफट भर दें. हालांकि एसएससी सीजीएल 2024 के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑफलाइन मोड में 26 जुलाई तक भी किया जा सकता है. एसएससी सीजीएल के माध्यम से ग्रुप सी और ग्रुप बी के कुल 17727 पदों को भरा जाएगा. इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को सेंट्रल गवर्नमेंट में जॉब मिलती है. UPSC की प्रिलिम्स परीक्षा पास करने वालों को मिलेगा 1 लाख रुपये, सरकार ने किया ऐलान 17 हजार से ज्यादा पदएसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2024 के जरिए ग्रुप सी और ग्रुब के 17 हजार से अधिक पदों को भरा जाना है. ये भर्तियां असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, ऑडिटर, अकाउंटेंट, टैक्स असिस्टेंट, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर, रिसर्च असिस्टेंट सहित कई पद भरे जाएंगे. जरूरी योग्यता और उम्र सीमासीजीएल भर्ती 2024 के लिए मान्यत प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 32 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है. UKPSC Recruitment 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर के पद पर निकाली भर्ती, 525 पदों के लिए आवेदन शुरू आवेदन शुल्कएसएससी सीजीएल भर्ती 2024 के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग और पूर्व सैनिक वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. चयन प्रक्रिया एसएससी सीजीएल 2024 चयन प्रक्रिया के दो चरण होंगे- टियर 1 और टियर 2. टियर 1 पास करने वाले उम्मीदवार ही टियर 2 में भाग लेंगे. टियर 1 की परीक्षा सितंबर-अक्तूबर में संभावित है. आयोग जल्द ही परीक्षा तारीखों का ऐलान करेगा. Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान