Quick Feed

Stock Market Today: शेयर बाजार में जारी गिरावट पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

Stock Market Today: शेयर बाजार में जारी गिरावट पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजीShare Market Updates:  शेयर बाजार ने बीते 5 दिनों से लगातार जारी गिरावट के दौर को खत्म करते हुए आज जबरदस्त शुरुआत की है. आज यानी 31 मई को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले हैं.हफ्ते के अंतिम सत्र में सुबह 9:30 बजे के करीब तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 532.61 अंक यानी 0.72%   की शानदार बढ़त के साथ 74,418.21 अंक पर कारोबार कर रहा है.  जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी  153.05 अंक यानी 0.68%  22,641.70 अंक पर कारोबार करता नजर आया.बीते दिन यानी बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट रही. सेंसेक्स 617.30 अंक यानी 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,885.60 अंक पर बंद हुआ. पिछले पांच दिन में सेंसेक्स 1,532 अंक यानी दो प्रतिशत नीचे आया है. वहीं,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 216.05 अंक यानी 0.95 प्रतिशत टूटकर 22,488.65 अंक पर बंद हुआ. पिछले पांच दिन में निफ्टी 479 अंक टूटा है.बता दें कि सेंसेक्स और निफ्टी  23 मई को अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गये थे.उसके बाद से निवेशकों ने चार जून को आने वाले लोकसभा चुनावों के नतीजों से पहले अनिश्चितता की स्थिति के बीच मुनाफावसूली की. जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी पिछले पांच कारोबारी सत्रों में करीब दो प्रतिशत नीचे आ चुके हैं.

Stock Market Today 31 May 2024: शेयर बाजार ने बीते 5 दिनों से लगातार के बाद आज तेजी देखने को मिल रहा है.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button