Stock Market Today: नए वित्त वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी ऑल टाइम हाई लेवल पर
Stock Market Today: नए वित्त वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी ऑल टाइम हाई लेवल परआज यानी सोमवार को नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही शेयर बाजार की मजबूती साथ खुला. 1 अप्रैल को शेयर बाजार खुलते ही प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी अपने-अपने ऑल टाइम रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गए. इसके साथ ही शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी देखी जा रही है.आज 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 556.98 अंक उछलकर 74,208.33 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 192.1 अंक चढ़कर 22,519 अंक पर रहा. इसके बाद बीएसई सेंसेक्स 74,254.62 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया और एनएसई निफ्टी 22,529.95 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया.इस दौरान, सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे.शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 188.31 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.वहीं, शुक्रवार को गुड फ्राइडे के चलते शेयर बाजार बंद था.