Quick Feed
रात में 3 बजे रोका ट्रक, अंदर भरे थे जानवर, देखते ही होने लगा शोर, फिर जो…
रात में 3 बजे रोका ट्रक, अंदर भरे थे जानवर, देखते ही होने लगा शोर, फिर जो…Raipur Crime News: रायपुर जिले के आरंग क्षेत्र के पास भीड़ ने एक ट्रक पर हमला बोल दिया था. भीड़ के इस हमले में 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 1 गंभीर रूप से घायल है. जिसे इलाज के लिए महासमुंद अस्पताल में भर्ती करया गया है. मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और छत्तीसगढ़ मवेशियों को छोड़ने गए थे. मृतक के परिजनों ने मॉब लिंचिंग का आरोप लगाया है.
Raipur Crime News: रायपुर जिले के आरंग क्षेत्र के पास भीड़ ने एक ट्रक पर हमला बोल दिया था. भीड़ के इस हमले में 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 1 गंभीर रूप से घायल है. जिसे इलाज के लिए महासमुंद अस्पताल में भर्ती करया गया है. मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और छत्तीसगढ़ मवेशियों को छोड़ने गए थे. मृतक के परिजनों ने मॉब लिंचिंग का आरोप लगाया है.