Stree 2 Box Office Collection Day 4: स्त्री 2 की रफ्तार संडे को हुई सुपर फास्ट, चौथे दिन कमाई के साथ बना दिया नया रिकॉर्ड
Stree 2 Box Office Collection Day 4: स्त्री 2 की रफ्तार संडे को हुई सुपर फास्ट, चौथे दिन कमाई के साथ बना दिया नया रिकॉर्डStree 2 Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 की रफ्तार पहले ज्यादा तेज संडे यानी चौथे दिन देखने को मिली है. जहां 15 अगस्त को रिलीज हुई 9 फिल्मों में से केवल श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म अपना झंडा कमाई के मामले में सबसे ऊपर फहरा चुकी है तो वहीं हर दिन के साथ फिल्म की रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई देखने लायक है. स्त्री 2 के चार दिनों का कलेक्शन धमाका करता दिख रहा है क्योंकि आंकड़ा 200 करोड़ पार करने से चंद करोड़ दूर रह गया है. बॉक्स ऑफिस ट्रेकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, स्त्री 2 ने चौथे दिन यानी रविवार को 55 करोड़ की कमाई अपने नाम की है. इसके बाद चार दिनों में फिल्म की कमाई 190.55 करोड़ पहुंच गई है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 250 करोड़ तक जा पहुंचा है, जिसके चलते 60 करोड़ के बजट में कई गुना कमाई करके फिल्म हिट नहीं ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है. View this post on InstagramA post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)कमाई की बात करें तो पहले दिन 64.8 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने किया. दूसरे दिन आंकड़ा 35.3 करोड़ रहा. तीसरे दिन कमाई 45.7 करोड़ तक जा पहुंची जबकि 145.8 करोड़ का नेट कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया. गौरतलब है कि स्त्री 2 साल 2018 में आई स्त्री का पार्ट है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई अपने नाम की थी. फिल्म में पंकज त्रिपाठी, श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना और राजकुमार राव अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.