स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

बाबासाहेब अंबेडकर के मुद्दे पर सदन में जोरदार हंगामा, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

बाबासाहेब अंबेडकर के मुद्दे पर सदन में जोरदार हंगामा, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगितराज्य सभा में आज संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान को लेकर विपक्ष को घेरा. रिजिजू ने कहा कि कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाषण में बाबा साहेब के प्रति हमारे श्रद्धा भाव को स्पष्ट रूप से दर्शाया. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने अंबेडकर जी का अपमान किया. कांग्रेस पार्टी ने इतने सालों तक उन्हें भारत रत्न नहीं दिया और इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब का अपमान किया और 1952 में एक साजिश के तहत उन्हें चुनाव में हराया…मैं बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलने वाला व्यक्ति हूं. जब रिजिजू विपक्ष को घेर रहे थे, तब सदन में जोरदार हंगामा हो रहा था. जिसकी वजह से राज्य सभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इसके बाद सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई, लेकिन हंगामे की वजह से सदन को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया. वहीं लोकसभा में भी हंगामा होने की वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.Highlights: 

संसद परिसर में केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. विपक्ष ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कल राज्‍यसभा में दिए भाषण पर माफी मांगने की मांग की. हालांकि ज्‍यादा हंगामे के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही को स्‍थगित कर दिया गया.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button