प्रGATI का बजट - छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष का बजट
Quick Feed

जूस का ठेला लगाने वाला इतना अमीर? IT विभाग को भेजना पड़ा करोड़ों का नोटिस!

जूस का ठेला लगाने वाला इतना अमीर? IT विभाग को भेजना पड़ा करोड़ों का नोटिस! UP Aligarh Juice Seller Become Crorepati: रईस यूपी के अलीगढ़ में कोर्ट के पास जूस की दुकान चलाते हैं. दिन भर मेहनत करते हैं, ताकि परिवार का पेट पाल सकें, लेकिन कुछ दिन पहले इनके नाम पर 7 करोड़ 79 लाख रुपये का आयकर नोटिस आया. ये देखकर इनके होश उड़ गए. परिवार सदमे में है, मोहल्ले में हड़कंप मचा हुआ है. सवाल ये है कि क्या एक साधारण जूस विक्रेता अचानक करोड़पति बन गया, या फिर किसी बड़ी साजिश का शिकार हो गया या फिर ये आयकर विभाग की लापरवाही का नतीजा है?क्या है पूरा मामलाअलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र की तार वाली गली में रहने वाले रईस अब करोड़पति घोषित हो गए हैं, लेकिन आयकर विभाग की ये कागजों की दौलत उनके लिए किसी अभिशाप से कम नहीं. मामले की जांच शुरू हुई, तो पता चला कि रईस की आईडी का इस्तेमाल पंजाब चुनाव में करोड़ों की डोनेशन के लिए किया गया था. यानी किसी ने उनकी पहचान चुरा ली और इस बड़े खेल में उनका नाम फंसा दिया.अब रईस और उनका परिवार प्रशासन से गुहार लगा रहा है कि उन्हें इस मुसीबत से बचाया जाए. वे गरीब हैं, मेहनत-मजदूरी कर अपना गुजारा कर रहे हैं, लेकिन फर्जीवाड़े का शिकार होकर उनके सामने अब घर छिनने का खतरा मंडरा रहा है.रईस ने एनडीटीवी को बताया, “मुझे नहीं पता कि ये नोटिस क्यों आया. मैं तो सिर्फ जूस बेचता हूं. इतने पैसे मैंने कभी देखे भी नहीं… अब मैं क्या करूं? मैं सरकार से निवेदन करता हूं कि मेरी मदद करें। मैं गरीब आदमी हूं, मुझे इस झूठे केस में मत फंसाइए.” पड़ोसी सुहेल ने कहा, “अगर रईस करोड़पति होता, तो क्या वो जूस की दुकान चलाता? ये जरूर किसी फर्जीवाड़े का मामला है.” रईस की मां ने कहा, “हम तो रोज की रोटी के लिए संघर्ष करते हैं… अगर हमारे पास इतने पैसे होते, तो हमारा बेटा इतनी मेहनत क्यों करता?”

UP Aligarh Juice Seller Become Crorepati: एक साधारण जूस विक्रेता अचानक करोड़पति बन गया, या फिर किसी बड़ी साजिश का शिकार हो गया? जानिए पूरा मामला
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button