Quick Feed

अपने बुरे दिनों को याद कर भावुक हुए सनी देओल, बॉबी भी लगे रोने, बताया- बेट की शादी के बाद…

अपने बुरे दिनों को याद कर भावुक हुए सनी देओल, बॉबी भी लगे रोने, बताया- बेट की शादी के बाद…कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेड इंडियन कॉमेडी’ शो धीरे धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. पिछले एपिसोड में जहां आमिर खान ने पूरी टीम के साथ खूब रंग जमाया उसी तरह अब आने वाले एपिसोड में देओल ब्रदर्स यानी सनी और बॉबी खूब धमाके करने वाले हैं. नेटफ्लिक्स ने आने वाले इस एपिसोड की एक झलक शेयर की. इस झलक को आप एक ट्रेलर ही समझिए क्योंकि जबरदस्त कॉमेडी से भरी पूरी फिल्म आपको 4 मई को देखने को मिलेगी. इस एपिसोड में एंटरटेनमेंट की तो पक्की गारंटी है. सनी और बॉबी देओल ने केवल दिल खोलकर बात की बल्कि कई जोक्स भी मारे. इसके अलावा पापा धर्मेंद्र के साथ अपनी केमिस्ट्री के बारे में भी बात की.बुरे वक्त पर क्या बोले सनी ?सनी देओल ने कपिल से बातचीत में वो दौर भी याद किया जब उनका काम नहीं चल रहा था और सभी स्ट्रगल कर रहे थे. सनी की बात से ऐसा लगा जैसे कि वो मिल रही सक्सेस का क्रेडिट अपनी बहू को देते हैं. सनी ने कहा, जब मेरे बेटे करण की शादी हुई उससे कुछ समय पहले पापा की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ आई. इसके बाद गदर आई और फिर आई एनिमल…फट्टे ही चक दिए. मुझे लगा ये रब कहां से आ गया. सनी का ये कहना था कि बॉबी देओल की आंखों से आंसू बह गए. बॉबी का इस तरह इमोशनल होना सोशल मीडिया यूजर्स को भी पसंद आया. इंस्टा आर्मी ने बॉबी देओल को सच्चा आदमी बताया जो अपनी फीलिंग्स तुरंत जाहिर कर देता है.View this post on InstagramA post shared by Netflix India (@netflix_in)बहुत रोमांटिक हैं देओल्सबॉबी ने चुटकी लेते हुए कहा कि हम देओल्स काफी रोमांटिक हैं. हमारा दिल ही नहीं भरता. इस पर कपिल कहते हैं हांजी वो तो हमने देखा. कपिल के इस जोक पर फिर तालियां पड़ती हैं और सनी और बॉबी भी जोर से ठहाका लगाते हैं.

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के आने वाले एपिसोड में सनी देओल और बॉबी देओल मेहमान बनकर पहुंचने वाले हैं. इस एपिसोड में आपको खूब हंगामे देखने को मिलने वाले हैं.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button