teachers arrested : शिक्षा का मंदिर कलंकित, छात्राओं से अश्लीलता के आरोपी में तीन शिक्षक गिरफ्तार
Table of Contents
रायपुर। teachers arrested महासमुंद जिले में शिक्षकों ने शिक्षा के मंदिर को कलंकित कर दिया है। तीन शिक्षकों के खिलाफ छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लीलता करने के आरोप लगे हैं। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कोमाखान थाने के प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला की है। तीनों आरोपी शिक्षक छुइडबरी के रहने वाले है।
teachers arrested पालकों ने दर्ज कराई FIR
जानकारी के अनुसार, शिक्षकों पर छात्राओं ने अश्लील वीडियो दिखाने, अश्लील बातें करने व बैड टच करने का आरोप लगाया है। छात्राओं ने शिक्षकों की इस करतूतों के बारे में अपने पालकों को इसकी शिकायत की थी। पीड़ित छात्राओं की शिकायत के बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर इस मामले में teachers arrested एफआईआर दर्ज कराई।
तीनों आरोपी शिक्षक जेल दाखिल
पालकों की इस शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लिया और तीनों शिक्षकों के खिलाफ 354, 294, 34 भादवी, 67 आईटी एक्ट, पाक्सो एक्ट धारा 8,10 के तहत अपराध दर्ज किया है। इसके बाद तीनों को गिरफ्तार teachers arrested किया गया। साथ ही कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी शिक्षकों में आसकरण साहू, महेंद्र बघेल, प्रमोद चंद्राकर शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 की धारा 3 (2) (वी ए) के तहत भी मामला दर्ज किया है।
इसे भी पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/bhupesh-baghel-attacked-bjp-tweeting-ed-raids/
इसे भी पढ़े- Akshar Patel ने पत्नी मेहा के साथ महाकाल के किये दर्शन, भस्म आरती में हुए शामिल
फॉलो करें क्लिक करें