Teeja ke Lugra 2 : भिलाई के इस गांव में शूटिंग शुरू, छालीवुड के दो सुपर स्टार है फिल्म में
Table of Contents
रायपुर। छत्तीसगढ़ी फि़ल्म तीजा के लुगरा Teeja ke Lugra 2 प्रदेश के अलावा नागपुर में सुपरहिट रही थी। अब दर्शकों की मांग पर लुगरा-2 की शूटिंग शुरू हो गई है। इसकी शूटिंग 25 फरवरी से भिलाई के नंदूरी गांव में चल रही है। छॉलीवुड में पहली बार दो सुपर स्टार प्रकाश अवस्थी और करण खान नजर आयेंगे।
Teeja ke Lugra 2 को डायरेक्ट कर रहे विजय
बता दें कि छत्तीसगढी फिल्म तीजा के लुगरा 12 Teeja ke Lugra 2 साल पहले आई थी जो सुपरहीट रही थी। ये फिल्म केवल छत्तीसगढ में ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र के नागपुर में भी टॉकीज में अपने 50 दिन पूरे किये थे। उसके कारण और दर्शकों की डिमांड को देखते हुए फिल्म के डायरेक्टर विजय गुमगांवकर ने तीजा के लुगरा-2 बनाने का निर्णय लिया, जिसका प्रि प्रोडक्शन का कार्य पिछले दो माह से चल रहा था जो अब जाकर पूरा हो गया और अब 25 फरवरी से इसकी शूटिंग भी प्रारंभ हो गई।
फिल्म में प्रकाश अवस्थी और करण खान
फिल्म के निर्देशक विजय गुमगांवकर ने बताया कि फिल्म में छॉलीवुड की दो प्रमुख हस्तियां करन खान और प्रकाश अवस्थी जहां नायक की भूमिका में है। वहीं जागृति सिन्हा इसकी नायिका हैं। इसके अलावा इसमें पुष्पेंद्र सिंह ,पवन गुप्ता,शमशीर सिवानी के साथ ही छॉलीवुड की अन्य प्रमुख हस्तियां अपने अभिनय का जलवा दिखायेंगे। फिल्म के संगीतकार जाने माने सुपर हिट फिल्मों के संगीतकार सुनील सोनी है, तो गीत पीसी लाल यादव, मौनी लाला और विजय राजन का होगा।
फि़ल्म के निर्माता राजन सूर्यवंशी, सह निर्माता कुंदन मारकर, ज्ञानेश मदनकर, सौ सीमा दीनेश धोपे, अमित जैन, नरेंद्र भोयर होंगे, जबकि निर्देशन का बागडोर विजय गुमगावंकर संभाल रहे है, जिन्हें जी विजय के नाम से जाना जाता है।
फॉलो करें:- क्लिक करें
इसे भी पढ़ें:- Garun: गरुड़ वृक्ष प्रकृति की सुंदर देन, क्या है मान्यता