स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

संविधान की 75वीं वर्षगांठ : कर्तव्य पथ पर दुनिया देखेगी भारत की ताकत और विरासत, जानें परेड की पूरी टाइमिंग

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

संविधान की 75वीं वर्षगांठ : कर्तव्य पथ पर दुनिया देखेगी भारत की ताकत और विरासत, जानें परेड की पूरी टाइमिंगभारत 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर अपनी सैन्य शक्ति और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का भव्य प्रदर्शन करेगा. इस मौके पर विरासत और विकास का प्रतीकात्मक संगम भी प्रदर्शित किया जाएगा. इसके साथ ही, 26 जनवरी को राष्ट्र संविधान के लागू होने की ‘प्लेटिनम जुबली’ भी मनाई जाएगी.इंडोनेशिया के राष्ट्रपति मुख्य अतिथिइंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे. परेड में इंडोनेशिया का एक मार्चिंग दस्ता और बैंड का एक दल भी भाग लेगा. सुबियांतो गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले इंडोनेशिया के चौथे राष्ट्रपति होंगे. इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति सुकर्णो 1950 में, भारत के पहले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे.इस वर्ष समारोह का मुख्य विषय संविधान की 75वीं वर्षगांठ है, लेकिन झांकियों का विषय ‘स्वर्णिम भारत : विरासत और विकास’ है. रविवार को विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 16 झांकियां और केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों की 15 झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी.मिसाइल ‘प्रलय’ पहली बार परेड में शामिलदेश अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन ब्रह्मोस, पिनाक और आकाश सहित कुछ अत्याधुनिक रक्षा प्रणालियों का प्रदर्शन करेगा. साथ ही, सेना की युद्ध निगरानी प्रणाली ‘संजय’ और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की सतह से सतह पर मार करने वाली सामरिक मिसाइल ‘प्रलय’ पहली बार परेड में शामिल की जाएगी.अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि टी-90 ‘भीष्म’ टैंक, सारथ (पैदल सेना ले जाने वाला वाहन बीएमपी-2), ‘शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम’ 10 मीटर, नाग मिसाइल सिस्टम, मल्टी बैरल रॉकेट लांचर सिस्टम ‘अग्निबाण’ और ‘बजरंग’ (हल्का विशिष्ट वाहन) भी परेड का हिस्सा होंगे.झांकी का विषय ‘सशक्त और सुरक्षित भारत’परेड में कई अन्य चीजें भी पहली बार देखने को मिलेंगी, जैसे तीनों सेनाओं (थलसेना, वायुसेना, नौसेना) की झांकी, जो सशस्त्र बलों के बीच ‘‘तालमेल” को दर्शाएगी. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, झांकी में युद्ध के मैदान का परिदृश्य दिखाया जाएगा, जिसमें स्वदेशी अर्जुन युद्धक टैंक, तेजस लड़ाकू विमान और उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर के साथ थल, जल और वायु में समन्वित अभियान का प्रदर्शन किया जाएगा. तीनों सेनाओं की झांकी का विषय ‘सशक्त और सुरक्षित भारत’ होगा.अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा, डीआरडीओ ‘रक्षा कवच -बहु-क्षेत्रीय खतरों के खिलाफ बहु-स्तरीय सुरक्षा’ विषय पर एक झांकी पेश करेगा.संविधान के लागू होने के 75 साल पूरे26 जनवरी का दिन इसलिए भी खास है कि संविधान के लागू होने के 75 साल पूरे हो रहे हैं. संविधान को 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा अंगीकृत किया गया था. परेड से पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय समर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.परेड सुबह राष्ट्रीय सलामी के साथ शुरू होगी और 90 मिनट तक जारी रहेगी, जो भारत की विरासत और विकास यात्रा को दर्शाएगी. सी-130जे सुपर हरक्यूलिस, सी-295, सी-17 ग्लोबमास्टर, पी-8आई, मिग-29 और एसयू-30 सहित अन्य विमान भी समारोह का हिस्सा होंगे.रक्षा मंत्रालय के अनुसार, औपचारिक परेड की शुरुआत 300 सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों का प्रतिनिधित्व करने वाले वाद्ययंत्रों पर ‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन बजाकर की जाएगी.दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग, लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार परेड कमांडर होंगे, जबकि परेड सेकेंड-इन-कमान, दिल्ली क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टाफ (सीओएस) मेजर जनरल सुमित मेहता होंगे. मेजर जनरल मेहता ने कहा कि इस कार्यक्रम में कई अत्याधुनिक सैन्य साजोसामान और देश की विरासत को दर्शाती जीवंत झांकियों के साथ भारत की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि दो परमवीर चक्र विजेता- दोनों ही कारगिल युद्ध के नायक- और एक अशोक चक्र विजेता परेड का हिस्सा होंगे.फ्लाईपास्ट में भारतीय वायुसेना के 40 विमान और भारतीय तटरक्षक बल के तीन डोर्नियर विमान शामिल होंगे. अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व घुड़सवार टुकड़ी, आठ मशीनीकृत टुकड़ियां और छह मार्चिंग दस्ता करेंगे.मार्चिंग दल में ब्रिगेड ऑफ़ द गार्ड्स की टुकड़ियां, जाट रेजिमेंट, गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट, जेएंडके (जम्मू कश्मीर) लाइट इन्फेंट्री (जेएकेएलआई) रेजिमेंट और इंजीनियर्स कोर की टुकड़ियां शामिल होंगी. कैप्टन रितिका खरेता सेना की सिग्नल कोर की मार्चिंग टुकड़ी की कमांडर होंगी. वह अपनी टुकड़ी की एकमात्र महिला सदस्य हैं और बाकी पुरुष हैं.सिग्नल कोर के जांबाजों द्वारा मोटरसाइकिल पर प्रदर्शन भी किया जाएगा. कैप्टन आशीष राणा इसका नेतृत्व करेंगे और कैप्टन डिंपल सिंह भाटी दूसरी पंक्ति में होंगी, ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ के तुरंत बाद भाटी ने कहा था, ‘‘मैं परेड के दौरान राष्ट्रपति को सलामी दूंगी.”इन राज्यों की झांकियांगणतंत्र दिवस परेड के दौरान जिन राज्यों की झांकियां प्रदर्शित होंगी, उनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, बिहार, झारखंड, गुजरात, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली और चंडीगढ़ शामिल हैं. गणतंत्र दिवस की परेड… यहां जानें कार्यक्रम की टाइमिंग 10:05: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रीय समर स्मारक पर पहुंचना, शहीदों को श्रद्धांजलि देना और 2 मिनट का मौन रखना.10:17: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सलामी मंच पर10:19: राष्ट्रपति के अंगरक्षक सलामी मंच के पास10:20: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति बग्घी में पहुंचते हैं10:29: 21 तोपों की सलामी10:30: राष्ट्रीय ध्वज का फहराया जाना10:31: “सारे जहां से अच्छा” के धुन पर 120 कलाकार10:35: परेड कमांडर – लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार10:36: परेड उप कमांडर – मेजर जनरल सुमित मेहता10:38: परम वीर चक्र और अशोक चक्र विजेताओं का सम्मान10:42: इंडोनेशिया का बैंड और मार्चिंग दस्ता10:43: 61 कैवेलरी10:44: टी 90 टैंक10:45: नाग मिसाइल सिस्टम10:46: क्विक रिएक्शन फाइटिंग व्हीकल10:47: मल्टी बैरल रॉकेट लांचर ग्रैड10:48: पिनाका मल्टी लांचर रॉकेट सिस्टम10:49: ब्रह्मोस10:50: इंटीग्रेटेड बैटल फील्ड सर्विलांस सिस्टम10:51: शार्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम10:52: आकाश वेपन सिस्टम10:53: फ्लाई पास्ट: एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर्स10:54: ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स10:55: द जाट रेजिमेंट10:56: द गढ़वाल राइफल्स10:57: द महार रेजिमेंट10:58: द जम्मू एंड कश्मीर राइफल्स रेजिमेंट10:59: कॉर्प्स ऑफ सिग्नल्स11:00: वेटरन्स की झांकी – ‘विकसित भारत की ओर सदैव अग्रसर’11:01: भारतीय नौसेना11:02: भारतीय वायुसेना11:03: भारतीय सशस्त्र सेना (सेना के तीनों अंग)11:04: डीआरडीओ का रक्षा कवच11:05: प्रलय 400 किमी रेंज वाला जमीन से जमीन पर मार करने वाला मिसाइल11:06: असम राइफल्स।11:07: इंडियन कोस्ट गार्ड11:08: सीआरपीएफ11:09: आरपीएफ11:10: दिल्ली पुलिस11:11: बीएसएफ का ऊंट दस्ता11:12: नेशनल कैडेट कोर11:13: नेशनल सर्विस स्कीम11:14: मिक्स्ड पाइप्स एंड ड्रम्स बैंड11:15: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय11:16: जनजाति कार्य मंत्रालय11:17: गोवा11:18: उत्तराखंड11:19: हरियाणा11:20: झारखंड11:21: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय11:22: गुजरात11:23: आंध्र प्रदेश11:24: पंजाब11:25: नवीन और नवीकरण ऊर्जा मंत्रालय11:26: ग्रामीण विकास मंत्रालय11:27: उत्तर प्रदेश महाकुंभ11:28: बिहार11:29: वित्तीय सेवाएं विभाग11:30: मध्य प्रदेश11:31: मौसम विभाग 11:32: पशुपालन एवं डेयरी विभाग11:33: त्रिपुरा11:34: कर्नाटक11:35: दिल्ली11:36: दादर एंड नागर हवेली और दमन एंड दीव11:37: पश्चिम बंगाल11:38: चंडीगढ़11:39: संस्कृति मंत्रालय11:40: केंद्रीय लोक निर्माण विभाग11:42: 5000 लोक और आदिवासी कलाकारों का समूह – बिरसा मुंडा के जन्म के 150 साल11:54: कॉर्प्स ऑफ सिग्नल्स टीम का मोटर साइकिल राइडर डिस्प्ले (डेयर डेविल्स)11:58: फ्लाई पास्ट: 4 MI 17 V5, 3 MIG 29, 3 अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर, 2 डोर्नियर, 1 N32, 3 डोर्नियर (कोस्ट गार्ड), 1 C-130, 2 C-295, 1 P-8I, 2 सुखोई, 1 C-17, 5 जगुआर, 6 रफाल, 3 सुखोई, 1 रफाल

26 January : इस वर्ष समारोह का मुख्य विषय संविधान की 75वीं वर्षगांठ है, लेकिन झांकियों का विषय ‘स्वर्णिम भारत : विरासत और विकास’ है. रविवार को विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 16 झांकियां और केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों की 15 झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button