स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

सनी लियोनी के गाने पर दुल्हन ने ली ऐसी एंट्री हक्के-बक्के रह गए लोग, डांस देख बाहर निकल आएंगी आंखें, बोले- भूल गई इसकी शादी है

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

सनी लियोनी के गाने पर दुल्हन ने ली ऐसी एंट्री हक्के-बक्के रह गए लोग, डांस देख बाहर निकल आएंगी आंखें, बोले- भूल गई इसकी शादी हैदुल्हन की एंट्री हो और कोई जबरदस्त गाना प्ले न हो, ये अब थोड़ा नामुमकिन सा हो गया है. पहले दुल्हन की एंट्री किसी इमोशनल और स्लो सॉन्ग के साथ होती थी. नजाकत से दुल्हन स्टेज की तरफ चलती हुई आती थी. लेकिन अब रील्स के जमाने में दुल्हन की एंट्री भी जबरदस्त गानों के साथ होती है. और, भले ही आसपास वाले आराम से चलें लेकिन दुल्हन पूरे धांसू तरीके से डांस करते हुए एंट्री लेती है. ऐसा ही एक दुल्हन की एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर कोई उसकी तारीफ कर रहा है तो कोई मजेदार कमेंट कर रहा है.इस गाने पर ली एंट्रीइंस्टाग्राम पर मिस्टर कपूर नाम के अकाउंट से दुल्हन का वीडियो शेयर हुआ है. इस वीडियो में एक दुल्हन दिख रही है. जिसके सिर पर छांव करके उसके घर के लोग उसे शादी के लिए ला रहे हैं. मजेदार बात ये है कि सब लोग बहुत शांति से चल रहे हैं लेकिन दुल्हन खूब जोर शोर से डांस कर रही है. इस डांस के लिए उसने गाना चुना है मेरे सैंया सुपरस्टार, मेरे सैया सुपर स्टार. ये गाना सनी लियोनी पर फिल्माया गया है. दुल्हन की इस एंट्री को देखकर लोग अलग अलग तरह से कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इतना स्पीड में डांस क्यों किया. एक यूजर ने लिखा कि दीदी ने तो कमाल कर दिया. एक यूजर ने पूछा कि जब डांस नहीं आता तो करना जरूरी है.View this post on InstagramA post shared by RajKapoor (@mr_kapoor0000)इस फिल्म का है गानाये गाना सनी लियोनी पर फिल्माया गया है. फिल्म एक पहेली लीला में सनी लियोनी ने इस सॉन्ग पर डांस किया है, जिसे गाया है तुलसी कुमार ने. ब्राइड्स के बीच ये गाना काफी फेमस है. सनी लियोनी की पुनर्जन्म पर बेस्ड मूवी एक पहेली लीला साल 2015 में रिलीज हुई थी.

सोशल मीडिया पर एक दुल्हन का अपनी शादी में एंट्री का वीडियो वायरल हो रहा है. ये दुल्हन अपनी एंट्री पर कुछ ऐसा डांस करती है कि वहां मौजूद लोग हक्के-बक्के रह जाते हैं.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button