मैं जिस सदन से आया हूं उसकी कुर्सी बहुत ऊंची… बिरला को बधाई देते हुए इशारों ही इशारों में बहुत कुछ कह गए अखिलेश
मैं जिस सदन से आया हूं उसकी कुर्सी बहुत ऊंची… बिरला को बधाई देते हुए इशारों ही इशारों में बहुत कुछ कह गए अखिलेशओम बिरला के लोकसभा अध्यक्ष बनने पर सपा मुखिया और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav In Loksabha) ने उनको बधाई दी. अखिलेश ओम बिरला को बधाई देते इशारों ही इशारों में बहुत कुछ कह गए.अखिलेश ने बिरला को दोबारा स्पीकर चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि जिस पद पर आप बैठे हैं, उससे बहुत गौरवशाली परंपराएं जुड़ी हुई हैं. मुझे उम्मीद है कि यह बिना भेदभाव के आगे बढ़ेगा.अखिलेश ने कहा कि उम्मीद है कि आप हर सांसद को बराबरी का मौका देंगे. आप मुख्य न्यायाधीश की तरह बैठे हैं, मुझे उम्मीद है कि किसी की आवाज न दबाई जाए और न किसी के निष्कासन जैसी कार्रवाई हो. आपका अंकुश विपक्ष पर तो रहता ही है, उम्मीद है कि सत्तापक्ष पर भी रहे. “हम मानते हैं की लोकसभा अध्यक्ष के रूप में आप हर दल को बराबरी का मौका देंगे” : अखिलेश यादव राहुल गांधी ने जब पीएम मोदी से मिलाया हाथ, गूंज उठा पूरा सदन, देखिए तस्वीरें