पूर्णिमा की लाल चांद रात में दिखा सुहागन चुड़ैल का काला साया, निया शर्मा का अवतार देख फैंस बोले- नागिन का भी कुछ…
पूर्णिमा की लाल चांद रात में दिखा सुहागन चुड़ैल का काला साया, निया शर्मा का अवतार देख फैंस बोले- नागिन का भी कुछ…सुहागन चुड़ैल 27 मई को कलर्स टीवी पर आने के लिए तैयार है, जिसके चलते निया शर्मा प्रमोशन में जुटी हुई हैं. इसी बीच एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें निया शर्मा को सड़क पर सुहागन चुड़ैल के अवतार में देखा जा सकता है. वहीं कैप्शन में लिखा गया, पूर्णिमा की लाल चांद रात में दिखा सुहागन चुड़ैल का काला साया. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. View this post on InstagramA post shared by ColorsTV (@colorstv)एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, खूबसूरत चुड़ैल. दूसरे यूजर ने लिखा, निया शर्मा ही सिर्फ इस रोल के लिए बनीं है. तीसरे यूजर ने लिखा, नागिन सीरियल का भी कोई अपडेट शेयर कर दिया करो. इसके अलावा फैंस ने एक्ट्रेस के अलावा अन्य दो लीड एक्टर्स को भी प्रमोट करने के लिए कहा है.