अभनपुर में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा, झोलाछाप डॉक्टर निकला आरोपी

रायपुर। राजधानी से लगे अभनपुर क्षेत्र के बिरोदा गांव में पति-पत्नी रुकमणि व भूखन ध्रुव के दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस कंट्रोल रूम में मंगलवार शाम को दोहरे हत्याकांड के आरोपी को पेश किया गया। आरोपी राकेश कुमार बारले (30) कोड़ापारा कुरूद थाना जिला धमतरी का रहने वाला है। वह पेशे से झोलाछाप डाक्टर है। वह गांव में दुकान खोलकर दवाई बिक्री करने के साथ ही लोगों का उपचार भी करता था। वारदात की रिपोर्ट अभनपुर थाने में गत 16 जुलाई को की गई थी।
दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए मंगलवार को एसएसपी लाल उमेंदसिंह ने बताया कि वारदात के बाद गांव में पुलिस ने लगभग 200 लोगों से जानकारी जुटाई। इस दौरान पता चला कि वारदात के दिन शाम को लगभग 6 बजे एक डॉक्टर को मृतक बुजुर्ग दंपत्ति के घर से बाहर आते देखा गया था। इस पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने झोलाछाप डाक्टर राकेश बारले की जानकारी जुटाकर उसे पकड़ा और पूछताछ की। आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा। इसके बाद मिले साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या करना स्वीकार लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी राकेश ने बताया कि लगभग दो वर्ष पूर्व से वह ग्राम बिरोदा अभनपुर में आर.के. मेडिकल के नाम से दुकान खोलकर दवाई बिक्री के साथ उपचार भी करता था। इसी दौरान लगभग एक माह पूर्व मृतका रुकमणि ध्रुव अपने हाथ के दर्द का उपचार कराने राकेश के पास आई थीं, लेकिन उपचार व दवाई देने के बाद भी मृतका का दर्द ठीक नहीं हो रहा था। जबकि वह आरोपी को लगातार पैसे देती रहीं, लेकिन हाथ दर्द ठीक नहीं होने पर रुकमणि का आरोपी झोला छाप डॉक्टर से झगड़ा हो गया। रुकमणि का कहना था कि तुम दूसरे गांव से आकर उपचार के नाम पर गांव के लोगों को बेवकूफ बना रहे हो। मृतका राकेश को इलाज के नाम पर ज्यादा पैसा वसूलने का लगातार ताना मारती और गांव के लोगों के सामने आरोपी की बुराई भी करती थी।
दूसरी तरफ झोलाछाप डॉक्टर राकेश ने रुखमणि के पति मृतक भूखन ध्रुव की ग्राम बिरोदा अभनपुर स्थित जमीन का सौदा रायपुर के एक व्यक्ति से कराया था। जिस पर आरोपी ने व्यक्ति से 10,000 रुपए बयाना लेकर भूखन को दिया था, किंतु कुछ दिनों बाद मृतक भूखन ने अपनी जमीन बेचने से मना कर दिया और बयाना भी वापस नहीं कर रहा था, इस कारण भी झोलाछाप राकेश परेशान था। वारदात वाले दिन मृतक भूखन ने आरोपी की दवाई दुकान पर जाकर अपना बी.पी. चेक कराया और कुछ दवाई ली। उसने राकेश को कहा था कि शाम को घर आकर उसकी पत्नी रुकमणि का भी उपचार करने कहा था।
आरोपी शाम को लगभग 6 बजे उनके घर गया तो रुखमणि ने आरोपी को देखते ही ताना मारा। मृतक भूखन हाइड्रोसिल बीमारी से ग्रसित था, आरोपी ने उसे उपचार के लिए खाट पर लिटाया तथा रुकमणि को पानी गर्म कर लाने को कहा। इस बीच राकेश ने खाट पर लेटे भूखन पर चाकू से गले व छाती में वार किया। जब रुखमणि आई तो उस पर भी चाकू से वार कर दोनों की हत्या कर दी।
इसके बाद आरोपी अपने घर ग्राम कोड़ापारा गया। वहां कपड़े बदलकर चाकू, कपड़े और जूतों को अभनपुर के एक नाले में फेंक दिया। किसी को शक ना हो इसलिए वह फिर ग्राम बिरोदा अपनी दवाई दुकान पर आकर उपचार करने लग गया। हालांकि लोगों के उसे वारदात वाले दिन शाम को निकलते देखे जाने से पुलिस को शक हुआ।