Quick Feed
राजनांदगांव के किसान ने दो एकड़ में की है मिर्च की खेती, सालाना इतनी है कमाई
स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
राजनांदगांव के किसान ने दो एकड़ में की है मिर्च की खेती, सालाना इतनी है कमाईRajnandgaon Chilli Cultivation: नगदी फसलों में मिर्च की खेती भी किसानों के लिए कमाई का बेहतर स्त्रोत है. राजनांदगांव जिला स्थित खैरझिटी गांव के किसान विशाल चौहान दो एकड़ में मिर्च की खेती कर रहे हैं. उन्होंने मिर्च की नामधारी की योगी वैरायटी लगाया है. इसमें प्रति एकड़ डेढ़ लाख तक खर्च आता है और कमाई एक लाख से अधिक की हो जाती है. विशाल चाैहान आस-पास के किसानों को भी खेती के लिए प्रेरित करते हैं.
Rajnandgaon Chilli Cultivation: नगदी फसलों में मिर्च की खेती भी किसानों के लिए कमाई का बेहतर स्त्रोत है. राजनांदगांव जिला स्थित खैरझिटी गांव के किसान विशाल चौहान दो एकड़ में मिर्च की खेती कर रहे हैं. उन्होंने मिर्च की नामधारी की योगी वैरायटी लगाया है. इसमें प्रति एकड़ डेढ़ लाख तक खर्च आता है और कमाई एक लाख से अधिक की हो जाती है. विशाल चाैहान आस-पास के किसानों को भी खेती के लिए प्रेरित करते हैं.