स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
रायपुर। छत्तीसगढ़ में शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा चुनाव संपन्न हो चूका है। लेकिन अब सभी प्रत्याशियों को तीन दिसंबर को जारी होने वाले चुनाव परिणाम का इंतजार है। बता दे कि तीन दिसंबर को होने वाली मतगणना में सबसे पहला नतीजा रायपुर उत्तर का आने के संकेत हैं। जहां गणना चक्र अधिक होने के बावजूद मतदान कम होने के कारण नतीजा पहले आ सकते हैं।
डीआरओ, कलेक्टर डॉ .भूरे ने बुधवार को जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर मतगणना की प्रक्रियागत तैयारियों को अंतिम रूप दिया। रायपुर जिले की सभी सात विस क्षेत्रों की गणना सेजबहार के इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी। जो सुबह आठ बजे से शुरू होगी।
कलेक्टर ने सभी सीटों की गणना और नतीजों की घोषणा का सारा काम शाम 4 बजे तक पूरा करने का टाइम टारगेट तय किया है। सात में से रायपुर ग्रामीण की गणना सर्वाधिक 22 राउंड में होगी। और सबसे कम रायपुर उत्तर में 15 , अभनपुर 17, धरसींवा-आरंग 18-18 और रायपुर-पश्चिम में 19-19 राउंड की गणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे। 17 नवंबर को हुए मतदान के मुताबिक रायपुर उत्तर में 55.59% सबसे कम मतदान हुआ है।