बच्ची ने ‘रूखी सूखी रोटी’ गाने पर किया ऐसा एनर्जेटिक डांस, परफॉर्मेंस देख दिल हार बैठे लोग, बोले- छोटी रानी मुखर्जी
ऑनलाइन वायरल हो रहे एक दिल जीत लेने वाले वीडियो में 2001 की फिल्म नायक के लोकप्रिय बॉलीवुड गीत “रुखी सुखी रोटी” पर एक छोटी बच्ची के दिल खोलकर डांस करने की खुशी और एनर्जी को कैद किया गया है. इंस्टाग्राम पर @adorable_aanyaa द्वारा पोस्ट की गई यह क्लिप तेजी से वायरल हो रही है, जिसे 9 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और इसने हर जगह लोगों का दिल जीत लिया है.वीडियो में, एक प्यारी छोटी बच्ची सुंदर आउटफिट पहने हुए है और फुल एनर्जी के साथ गाने पर डांस कर रही है. उसका बेपरवाह होकर मस्ती से डांस करना बहुत मजेदार है, जिसे देखकर किसी का भी चेहरा खुशी से भर जाएगा.देखें Video:View this post on InstagramA post shared by Aanya Patel (@adorable_aanyaa)अलका याग्निक और शंकर महादेवन की आवाज वाला गाना “रुखी सुखी रोटी” दो दशक पहले फिल्म की रिलीज के बाद से फैंस का पसंदीदा रहा है. इसकी आकर्षक लय और एनर्जी ने इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डांस चैलेंज और वायरल वीडियो के लिए एक लोकप्रिय विकल्प बना दिया है.सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में छोटी बच्ची के टैलेंट और जीवन के प्रति उत्साह के लिए प्यार और सराहना की बाढ़ ला दी है. एक यूजर ने कहा, “अब तक का सबसे अच्छा डांस,” जबकि दूसरे ने लिखा, “इसे जारी रखें.” अन्य लोगों ने फिल्म की मुख्य अभिनेत्री से तुलना की, एक कमेंट में लिखा, “छोटी रानी मुखर्जी.” वीडियो को “बहुत प्यारी” और “अद्भुत प्रदर्शन छोटी रानी” सहित ढेरों कमेंट्स मिले हैं. ये Video भी देखें: