लड़की ने एक वीडियो में खोल डाली पूरी शादीशुदा जिंदगी की हकीकत, घर बसाने का इरादा है तो एक बार जरूर देख लें
लड़की ने एक वीडियो में खोल डाली पूरी शादीशुदा जिंदगी की हकीकत, घर बसाने का इरादा है तो एक बार जरूर देख लेंसोशल मीडिया पर आपको जो ज्ञान ना मिल जाए वो कम है. पढ़ाई लिखाई से लेकर मोरल साइंस तक कि क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए. रिश्तेदारों को इनडायरेक्टली ताने देने हों तो भी सोशल मीडिया है. खाना बनाने के क्विक टिप्स देखने हों तो सोशल मीडिया है और फालतू के मनोरंजन की सप्लाई तो दिन रात की है. इसी बीच कभी कभी ऐसा कंटेंट देखने को मिल जाता है जो खूब गुदगुदाता है. फिलहाल हम आपको इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक ऐसे ही वीडियो से रूबरू करवाने वाले हैं. महविश नाम की एक लड़की ने करीना कपूर की अशोका के गाने ‘सन सनाना’ पर जिंदगी की ऐसी हकीकत दिखाई कि लोग हंसते हंसते लोटपोट हो गए.वायरल वीडियो में दिखाई शादीशुदा जिंदगी की झलकट्विटर पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो में महविश शादीशुदा जिंदगी के साइड इफेक्ट दिखा रही हैं. वीडियो की शुरुआत में वो लाल साड़ी में बिल्कुल सजी संवरी दिखाई देती हैं. इसके बाद सीन बदलता है और इसके साथ साथ उसके कॉस्ट्यूम भी बदलते दिखाई देते हैं. पहले वो किचन में रोटी बेलती दिखती हैं. फिर लुक चेंज होता है और वो खाना परोसती दिखती हैं. इसके बाद वो कपड़े धोती नजर आती हैं. फिर इसके बाद बाथरूम का शीशा साफ करती दिखती हैं. फिर झाड़ू लगाती हैं, पोछा लगाती हैं किचन में खाना बनाती हैं. फिर लुक चेंज होता है फिर प्रेग्नेंसी फिर बच्चा फिर वो स्कूल जाने लगता है और इसके बाद महविश भी चक्कर खा जाती हैं. ये वीडियो शेयर करते हुए महविश ने लिखा, एक रील में पूरी शादीशुदा जिंदगी.Whole marriage life explained in just 1 reel.? pic.twitter.com/XUcPCPwdFA— Mehwish (@MyWishIsUs) May 15, 2024महविश के इस वीडियो पर बड़े ही मजेदार कमेंट आ रहे हैं. एक लड़की ने लिखा, बस इसलिए मुझे शादी नहीं करनी. एक ने लिखा, अगला एपिसोड कब आएगा. एक बोला, बहुत अच्छी एक्टिंग की मैडम. एक ने सलाह दी, शानदार वीडियो लेकिन कोई पति का रोल भी करना तो मजा आ जाता.Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन