स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - मान. केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री
Quick Feed

शादी में जी का जंजाल बने गुब्बारे, लपकने के लिए दूल्हा-दुल्हन पर कूद पड़े बाराती, देख सटका दूल्हे का माथा

शादी में जी का जंजाल बने गुब्बारे, लपकने के लिए दूल्हा-दुल्हन पर कूद पड़े बाराती, देख सटका दूल्हे का माथाआजकल की शादियों में कुछ अलग करने की होड़ सी मची हुई है, जिसके चक्कर में कुछ ऐसा अतरंगी हो जाता है कि पूरी शादी का मजा ही किरकिरा हो जाता है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला इस वायरल वीडियो में जिसमें कुछ देर के लिए दूल्हे की सांसे ही थम जाती है, वहीं दुल्हन बेचारी सहम जाती है कि आखिर ये हो क्या रहा है.स्टेज पर एंट्री करते समय ऊपर से गिरे गुब्बारेवीडियो में देखा जा सकता है कि, शादी में जब दूल्हा और दुल्हन स्टेज की तरफ धीरे-धीरे बढ़ रहे होते हैं, तभी ऊपर से दूल्हा-दुल्हन के ऊपर गुब्बारे गिराए जाते हैं. जैसे ही गुब्बारे दोनों के ऊपर गिरे वहीं आस-पास खड़े लोग गुब्बारे को लूटने के चक्कर में दूल्हा और दूल्हन को धक्का देने पर उतारु हो जाते हैं. मामला इतना बिगड़ जाता है कि इससे दुल्हन गिरते-गिरते बचती है. यह देखकर पास खड़ा दूल्हा हक्का-बक्का रह जाता है. उसके बाद भी लोग नहीं मानते और गुब्बारे लूटकर वहीं फोड़ने लगते हैं. वहीं वीडियो में यह देखा जा सकता है कि इस मौके पर दुल्हन काफी सहम सी जाती है.यहां देखें वीडियोView this post on InstagramA post shared by Mishti Event Decorations (@mishtieventdecoration)गिरने से बाल-बाल बचे दूल्हा और दुल्हनगुब्बारे लूटने के चक्कर में वहां अफरा-तफरी का माहौल हो जाता है. ऐसी स्थिति में दूल्हा पहले तो खुद को संभालता है फिर जैसे तैसे करके उसने दुल्हन को संभाला. इस बीच दूल्हा पास में खड़े एक आदमी पर गुस्सा भी हुआ, लेकिन बारातियों पर इसका किसी प्रकार का असर नहीं पड़ा. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं और यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल भी हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर काफी फनी कमेंट भी कर रहे हैं.ये भी पढ़ें:-इस गांव के हर घर में खड़ा है प्राइवेट जेट  

वायरल हो रहे शादी के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैसे ही दूल्हा और दुल्हन एंट्री ले रहे होते हैं, उन पर गुब्बारों की बारिश कर दी जाती है, लेकिन अगले ही पल जो होता है उसे देखकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button