employee regularization : सदन में गूंजा नियमितिकरण का मुद्दा, सीएम भूपेश ने दिया ये जवाब
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में गुरुवार को अनियमित कर्मचारियों employee regularization का मुद्दा गूंजा। विधायकों ने सदन में नियमितिकरण से जुड़े कई सवाल किए। अनियमित कर्मचारियों के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी सवाल किया। इसके अलावा कांग्रेस विधायकों ने भी अनियमित कर्मचारियों के नियमितिकरण के मुद्दे पर सरकार से सवाल पूछा।
फॉलो करें क्लिक करें
employee regularization 24 विभागों से मिली जानकारी
मुख्यमंत्री ने अपने लिखित जवाब में बताया कि employee regularization नियमितिकरण के लिए कमेटी गठित की गई है। कमेटी कार्रवाई कर रही है। कर्मचारियों को लेकर जो जानकारी मांगी गई थी, उनमें से 24 विभागों से अनियमित कर्मचारियों की जानकारी मिल गई है, जबकि 22 विभागों से अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है।
5 बिंदुओं पर मांगी थी जानकारी
सीएम बघेल ने बताया कि पिछले साल अगस्त में कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें हुए निर्णय के बाद 5 बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई थी। विभागों में 24 विभागों जानकारी उपलब्ध करा दी है, जबकि 22 विभागों से जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।
इसे भी पढ़े- CG budget : छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 1 मार्च से, सीएम बघेल दे सकते हैं चुनावी सौगात
4 Comments