स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

‘आवाम ने हुकूमत का गुरूर तोड़ा, ये चलने वाली नहीं गिरने वाली सरकार है’, लोकसभा में अखिलेश की कही बड़ी बातें

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
‘आवाम ने हुकूमत का गुरूर तोड़ा, ये चलने वाली नहीं गिरने वाली सरकार है’, लोकसभा में अखिलेश की कही बड़ी बातें

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा में भाषण देते हुए सरकार को घेरा और कहा कि हर बात को जुमला बनाने वाले से लोगों को भरोसा उठ गया है. इसलिए ये बहुमत की सरकार नहीं, सहयोग से चलने वाली सरकार है. पेपर लीक मुद्दे पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा, “पेपर लीक क्यों हो रहे हैं? सच तो यह है कि सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि उसे युवाओं को नौकरी न देनी पड़े.”  पिछले दस सालों की उपलब्धि इतनी रही है कि शिक्षा माफिया का जन्म हुआ है. सरकार को आशा का प्रतीक होना चाहिए, निराशा का नहीं.लोकसभा में अखिलेश यादव के भाषण की बड़ी बातें-राष्ट्रपति का सरकारी भाषण न हो- अखिलेश यादवलोकसभा में भाषण देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब अगली बार राष्ट्रपति का भाषण हो तो सरकारी भाषण न हो.अग्निवीर योजना को कर देंगे खत्म- अखिलेश यादवसांसद अखिलेश यादव ने कहा अग्निवीर योजना का जिक्र करते हुए कहा कि  हम अग्निवीर योजना को स्वीकार नहीं करते, जब कभी ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आएगा तो हम इस योजना को खत्म कर देंगे.#WATCH EVM पर लोकसभा में बोलते हुए समाजवादी पार्टी सांसद अखिलेश यादव ने कहा, “EVM पर मुझे कल भी भरोसा नहीं था और आज भी नहीं है, मैं 80/80 सीटें जीत जाऊंगा तब भी भरोसा नहीं है… EVM का मुद्दा खत्म नहीं हुआ है।” pic.twitter.com/30oebY8RQf— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2024ईवीएम पर भरोसा नहीं होगा अखिलेश यादव ईवीएम पर मुझे आज भी भरोसा नहीं है, मैं उत्तर प्रदेश में 80 सीट भी जीत जाऊं तब भी ईवीएम पर भरोसा नहीं होगा.अयोध्या में हुई हार पर सरकार को घेराअयोध्या में विपक्ष की जीत देश के परिपक्व मतदाताओं की लोकतांत्रिक समझ की जीत है.  अखिलेश ने कविता सुनाकर बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा,”होई वही जो राम रचि राखायह है उसका फैसलाजिसकी लाठी में नहीं होती आवाजजो करते से किसी को लाने का दावावो हैं खुद किसी के सहारे के लाचार”अखिलेश यादव ने भाषण के दौरान एक कविता भी सुनाईआवाम ने तोड़ दिया हुकूमत का गुरूरदरबार तो लगा है पर, बड़ा गमगीन बेनूर हैक्यों ऊपर से जुड़ कोई तार नहींनीचे से कोई आधार नहींऊपर से जो है अटकी हुईयह कोई सरकार नहीं….इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा कुछ बातें काल और समय से परे होते हैं. इसलिए एक शेयर याद आ गया… जो तब सही था और अब और सही साबित हो रहा है. हजूर ए आला आज तक खामोश बैठे हैं. इसी गम में, महफिल लूट ले गया, कोई जबकि सजाई हमने.जोड़ने वाली राजनीति की जीत हुई: अखिलेश यादवसपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा कि इस चुनाव के परिणाम ने तोड़ने वाली राजनीति को तोड़ दिया है और जोड़ने वाली राजनीति की जीत हुई है. यह सरकार चलने वाली नहीं: अखिलेश यादवसमाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता कह रही है कि यह चलने वाली नहीं, गिरने वाली सरकार है.  सपा नेता अखिलेश कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव का परिणाम विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए जिम्मेदारी का संदेश देता है और यह परिणाम सांप्रदायिक राजनीति का अंत कर सामुदायिक राजनीति की शुरुआत करने वाला है: आवाम ने तोड़ हुकूमत का गुरूर- अखिलेश यादवअखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव के समय पर ऐसा कहा गया कि 400 पार. मैं समझदार जनता को फिर एक बार धन्यवाद दूंगा. मैं कहना चाहता हूं- आवाम ने तोड़ दिया हुकूमत का गुरूर. दरबार तो लगा है बड़ा गमगीन बेनूर है. पहली बार ऐसा लग रहा है कि हारी हुई सरकार विराजमान है.कांग्रेस पर पीएम ने साधा निशानापीएम मोदी ने एनडीए संसदीय दल की बैठक में कहा कि नेहरू के बाद कई पीएम रहे, कुछ प्रत्यक्ष तो कुछ रिमोट से. अब उन्हें ये बेचैनी है कि नेहरू के बाद तीन बार लगातार जीतने का काम जो वो नहीं कर पाए वो एक चायवाले ने कैसे कर दिया. उनकी ये छटपटाहट दिख भी रही हैजानें NDA की बैठक में क्या बोले पीएमएनडीए संसदीय दल की बैठक पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “आज राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी सांसद सदन में देश के लिए आए हुए हैं, देश सेवा हमारे लिए प्रथम है. सांसद के आचरण के बारे में पीएम ने मार्गदर्शन दिया. सदन के नियम को हम पूर्ण रूप से अपनाए. पीएम मोदी ने आज बहुत अच्छा मार्गदर्शन दिया है और NDA का एकजूट में काम करने का स्वरूप आज देखने को मिला है और पीएम मोदी को मैं धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने सभी को आज मार्गदर्शन दिया और सभी नेताओं को भी धन्यवाद देता हूं कि वे बैठक में शामिल हुए..”प्रधानमंत्री मोदी का हुआ जोरदार स्वागतप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संसद भवन परिसर स्थित पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग के जीएमसी बालयोगी ऑडिटोरियम में एनडीए सांसदों की बैठक हुई. इस दौरान पीएम मोदी का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया.#WATCH दिल्ली में NDA संसदीय दल की बैठक में एनडीए नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। pic.twitter.com/wqst3ajsvg— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2024Video : Rahul Gandhi के हिंदुओं, BJP, RSS पर दिए बयान पर आपत्ति के बाद हटाए गए भाषण के अंश

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज लोकसभा में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता कह रही है कि यह चलने वाली नहीं, गिरने वाली सरकार है. ये बहुमत से नहीं सहयोग से चलने वाली सरकार है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button