स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगा वायुसेना का दम, आसमान का सीना चीरता नजर आएंगे फाइटर जेट; जानें और क्या होगा खास

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगा वायुसेना का दम, आसमान का सीना चीरता नजर आएंगे फाइटर जेट; जानें और क्या होगा खासगणतंत्र दिवस (Independence Day) के मौके पर कर्तव्य पथ में होने वाली परेड में वायुसेना अपना करतब दिखाएगी. परेड और फ्लाई पास्ट को लेकर वायुसेना के प्रवक्ता विंग कमांडर जयदीप सिंह ने बताया कि इस बार परेड में (Independence Day Parade) कुल 40 एयर क्राफ्ट हिस्सा लेंगे. सुखोई और रफाल जैसे लड़ाकू विमान परेड का हिस्सा होंगे. परेड में जगुवार और मिग 29 भी दमदख दिखाएंगे.12 अलग-अलग फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे विमानसिंगल इंजन होने की वजह से तेजस (Tejas) फ्लाई पास्ट का हिस्सा नही होंगे.  हालांकि पहले तेजस गणतंत्र दिवस (Independence Day) फ्लाई पास्ट में हिस्सा ले चुका है. वहीं देसी ध्रुव हेलीकॉप्टर भी फ्लाई करता हुआ नही नज़र आएगा. इस साल गणतंत्र दिवस पर फ्लाईपास्ट में 22 लड़ाकू विमान, 11 परिवहन विमान और सात हेलीकॉप्टर समेत कुल 40 विमान हिस्सा लेंगे. ये विमान वायुसेना के 10 अलग-अलग ठिकानों से उड़ान भरेंगे. गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले विमान कुल 12 अलग-अलग फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे. वायुसेना की परेड में क्या होगा खासगणतंत्र दिवस समारोह में भारतीय वायुसेना के फ्लाई पास्ट के दौरान पहला फॉर्मेशन ध्वज होगा. इसके अलावा अजय, सतलुज, कटार, बाज, रक्षक, अर्जुन, वरुण, नेत्र और भीम फॉर्मेशन भी आसमान में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान वायुसेना के लड़ाकू विमानों द्वारा बनाए जाएंगे. भारतीय वायुसेना ने बताया कि 5 जगुआर विमान एरो फॉर्मेशन बनाएंगे. 6 राफेल लड़ाकू विमानों द्वारा वज्रंग फॉर्मेशन बनाया जाएगा. सुखोई लड़ाकू विमान त्रिशूल फॉर्मेशन बनाएंगे. अंत में राफेल लड़ाकू विमान वर्टिकल चार्ली के लिए आएंगे.विंग कमांडर मनीष शर्मा ने क्या कुछ बतायाविंग कमांडर मनीष शर्मा ने बताया कि भारतीय वायुसेना के सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू पायलट इस फ्लाई पास्ट में भाग लेंगे. गणतंत्र दिवस परेड ‘कर्तव्य पथ’ पर ध्वजारोहण समारोह के बाद शुरू होगी. राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद राष्ट्रपति सलामी लेंगी. इस वर्ष भारतीय वायुसेना के मार्चिंग दस्ते में चार अधिकारी (एक टुकड़ी कमांडर और तीन अतिरिक्त अधिकारी) और 144 वायुसैनिक शामिल हैं.टुकड़ी कमांडर स्क्वाड्रन लीडर महेंद्र सिंह होंगे, जबकि फ्लाइट लेफ्टिनेंट दामिनी देशमुख, फ्लाइट लेफ्टिनेंट नेपो मोइरंगथेम, अभिनव घोष अतिरिक्त अधिकारी होंगे. वायुसेना की टुकड़ी 12 बाई 12 की संरचना में भारतीय वायुसेना बैंड द्वारा बजाई गई धुनों पर मार्च करेगी. राष्ट्रपति के मंच को पार करते समय बैंड ‘साउंड बैरियर’ धुन बजाएगा. गणतंत्र दिवस समारोह राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में श्रद्धांजलि समारोह के साथ शुरू होता है, जिसमें प्रधानमंत्री पुष्पांजलि अर्पित करते हैं.(आईएएनएस इनपुट्स के साथ)

इस साल गणतंत्र दिवस पर फ्लाईपास्ट में 22 लड़ाकू विमान, 11 परिवहन विमान और सात हेलीकॉप्टर समेत कुल 40 विमान हिस्सा लेंगे. ये विमान वायुसेना के 10 अलग-अलग ठिकानों से उड़ान भरेंगे.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button