ग्राम मलौद में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण का आयोजन, गांव हुआ भगवतमय
भगवादल एवं दुर्गावाहिनी द्वारा आयोजित ग्राम पंचायत मलौद में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है । लगातार भक्तों की भीड़ कथा स्थल पर बढ़ रही है। गांव में भक्ति का माहौल बना हुआ है। इसके साथ आसपास के क्षेत्रों में भी कथा का प्रभाव देखने को मिल रहा है।
कथा के पंचम दिवस पं. श्री नंदाचार्य जी दुबे के मुख्वाणी से उमा जन्म, तारकासुर जन्म, भगवान शिव विवाह का कथा श्रवण किये। जिसमे भगवान शिवजी की सुंदर झांकी ग्रामवासियों के समक्ष प्रस्तुत हुई। इसके साथ ही बैंड बाजा के साथ नाचते झूमते हुए शिव भक्तों ने कथा स्थल तक शिव भगवान, भूत-प्रेत और देवताओं के साथ बारात लेकर आये।
बारात में सभी शिव भक्त खुद को झूमने नाचने से नही रोक पाए भगवान शिव जी के विवाह के बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया। पूरा गांव शिवमय हो गया है। शिव कथा श्रवण करने भारी संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कैलाश सिंघल ,श्रवण देवांगन पूर्व सरपंच,अजय देवांगन,मोहन सेन,राजकुमार वर्मा,गोपीकिशन निषाद, रिंकू वर्मा,युधिष्ठिर निषाद,महेंद्र देवांगन, मनीष यदु, आनंद, ताकेश्वर निषाद, धर्म निर्मलकर, पंकज, नारायण, मेघनाथ,सोनू एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।